सस्ते में बैंकॉक की सैर कराएगा कोरोनावायरस | |
अनीश फडणीस / मुंबई 02 23, 2020 | | | | |
► उड़ानों में ला सकेंगे 10 किलो अतिरिक्त सामान मुफ्त
► क्रूज के जरिये यात्रा का विकल्प
► मॉल में खरीदारी और रेस्टोरेंट में रियायत
कोरोनावायरस के प्रकोप से पर्यटकों की संख्या में गिरावट को रोकने के लिए पूर्वी और दक्षिण पूर्वी एशियाई देश तरह-तरह की छूट देने की योजना बना रहे हैं। इनमें उड़ानों में 10 किलो अतिरिक्त सामान मुफ्त ले जाने की छूट, मॉल और रेस्टोरेंट में रियायत तथा क्रूज से फारस की खाड़ी में यात्रा का विकल्प शामिल है। इंडोनेशिया विदेशी पर्यटकों को लुभाने के लिए भारी छूट देने की योजना बना रहा है जबकि सिंगापुर ने होटलों और ट्रैवल कंपनियों को राहत पैकेज की घोषणा की है। दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों की सरकारें ऐसे वक्त अपने यहां पर्यटन गतिविधियों को पटरी पर लाने के उपायों की योजना बना रही हैं जब शनिवार को भारत ने अपने नागरिकों को बेहद जरूरी न होने पर सिंगापुर न जाने की सलाह दी है।
कोरोनावायरस के संक्रमण से पूर्वी और दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों में पर्यटन उद्योग को भारी झटका लगा है। थाईलैंड में पिछले साल एक करोड़ से अधिक चीनी पर्यटक आए थे जो देश में आने वाले विदेशी पर्यटकों की कुल संख्या का एक तिहाई हैं। चीन और रूस से थाईलैंड आने वाले पर्यटकों की संख्या में गिरावट आई है लेकिन अमेरिका और यूरोप से आने वाले पर्यटकों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है। थाई सरकार पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए छूट और विशेष पेशकश कर रही है।
थाईलैंड के पर्यटन विभाग के अंतरराष्ट्रीय विपणन के डिप्टी गवर्नर चट्टन कुंजरा ना अयोध्या ने कहा, 'हम होटलों, डिपार्टमेंट स्टोरों और विमानन कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हमारी योजना अप्रैल से नई पेशकश लाने की है। लेकिन हम केवल छूट नहीं देना चाहते हैं। हम विश्वास बढ़ाने के उपाय कर रहे हैं। हम खुले दिल से पर्यटकों का स्वागत करने को तैयार हैं। हमारे यहां स्थिति सामान्य है।'
इनमें से एक प्रस्तावित पेशकश को 'गिव मी टेन' नाम दिया गया है। इसके तहत थाईलैंड से स्वदेश वापसी की उड़ान में 10 किलो अतिरिक्त सामान मुफ्त में ले जाने की सुविधा दी जाएगी। पर्यटन विभाग इस पर अपने देश की विमानन कंपनियों को सब्सिडी देगा। अयोध्या ने कहा, 'यह पर्यटकों, स्टोरों और विमानन कंपनियों, सबके लिए अच्छी पेशकश है।' इसके तहत प्रति टिकट के आधार पर अतिरिक्त सामान पर फीस नहीं वसूली जाएगी और यह योजना अप्रैल से शुरू होगी। जकार्ता पोस्ट अखबार की एक रिपोर्ट के मुताबिक इंडोनेशिया टूर पैकेज में छूट देने की योजना बना रहा है। साथ ही विमानन कंपनियों को स्थानीय हवाईअड्डों पर सेवा शुल्क भी माफ किया जा रहा है। राष्ट्रपति जोको विडोडो ने मंत्रिमंडल की एक बैठक में इस योजना का खुलासा किया।
सिंगापुर टूरिज्म बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक जी बी श्रीधर ने कहा, 'हम भारत में अपने साझेदारों के साथ करीबी संपर्क बनाए हुए हैं और उन्हें देश की ताजा स्थिति तथा कोरोनावायरस को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों से अवगत करा रहे हैं। हमारा पर्यटन उद्योग कारोबार के लिए पूरी तरह तैयार है और हमने सिंगापुर आने वाले पर्यटकों को एहतियात के बारे में सुझाव दिए हैं।' उन्होंने कहा, 'हमारा अनुमान है कि 2020 में अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की संख्या में 25 से 30 फीसदी तक की कमी आएगी। क्रूज पर्यटन पर इसके असर के बारे में अनुमान लगाना अभी जल्दबाजी होगी। हालांकि हमें उम्मीद है कि हमारा क्रूज पर्यटन इससे निपटने में सक्षम है और उसके पास वृद्धि के लिए ठोस नीव है।' हालांकि दिग्गज क्रूज कंपनी रॉयल कैरीबियन क्रूजेज अपनी तरफ से मार्च के मध्य तक सिंगापुर से अपनी यात्रा स्थगित करा रहे पर्यटकों को फ्यूचर क्रेडिट दे रही है और उसी कीमत पर उन्हें दुबई से वैकल्पिक यात्रा का विकल्प दे रही है।
रॉयल कैरीबियन क्रूजेज के भारतीय प्रतिनिधि तिरुन की सह-संस्थापक और चेयरपर्सन रत्ना चड्ढा ने कहा, 'हम एशिया से बाहर क्रूज भेजने का विकल्प तराश रहे हैं। उदाहरण के लिए दुबई में हमारे सात नाइट क्रूज हैं। हम भारतीयों के लिए खास पेशकश कर रहे हैं। यह पेशकश खासकर भारतीय बाजार के लिए की जा रही है क्योंकि हम आसपास ही क्रूज यात्रा को वरीयता देते हैं। इन यात्राओं के लिए केवल एक वीजा की जरूरत है।'
एशिया में इस बात को लेकर अनिश्चितता है कि कितने बंदरगाह क्रूज को आने की अनुमति देंगे। इसके कारण हॉलैंड अमेरिका लाइन ने वेस्टरडैम क्रूज शिप की मार्च और अप्रैल में होने वाली एशिया यात्रा रद्द कर दी है। कंपनी ने कहा कि सभी मेहमानों को पूरा पैसा वापस किया जाएगा।
|