फास्ट्रैक रेफलेक्स के साथ स्मार्ट वियरेबल श्रेणी में दस्तक देने के तीन साल बाद टाइटन की सहायक इकाई फास्ट्रैक अब स्मार्ट आईवियर बाजार में दस्तक देने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार, बेंगलूरु की कंपनी अगले महीने के अंत तक स्मार्ट ऑडियो सनग्लास को लॉन्च करने वाली है। इन धूप के चश्मों में इनबिल्ट ब्लूटूथ स्पीकर होंगे जिसके जरिये उपयोगकर्ता फोन कॉल करने और संगीत सुनने में समर्थ होंगे। फास्ट्रैक वाइब नाम से यह उत्पाद दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा। टाइटन ने इस बाबत जानकारी के लिए भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं दिया। सूत्रों ने कहा, 'बाजार में कई स्मार्ट आईवियर कंपनियां मौजूद हैं लेकिन इस उत्पाद का यूएसपी कीमत के लिहाज से सस्ता होना है जो 3 हजार से 4 हजार रुपये के बीच होगी।' बॉश फ्रेम्स ऑडिया सनग्लास को भारत में पिछले साल जून में 21,900 रुपये की कीमत के साथ उतारा गया था। विशेषज्ञों के अनुसार, टाइटन ने स्मार्ट वियरेबल उत्पादों की श्रेणी में खुद को एक अग्रणी कंपनी के तौर पर स्थापित किया है। उसके ब्रांड खास तौर पर फास्ट्रैक भारतीय युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है। घड़ी से लेकर आभूषण तक बनाने वाली इस कंपनी के दो इन-हाउस सनग्लास ब्रांड हैं- टाइटन ग्लेयर्स और फास्ट्रैक सनग्लासेस। एडलवाइस सिक्योरिटीज लिमिटेड के अनुसंधान विश्लेषक अबनीश रॉय ने कहा, 'इस नई श्रेणी से ग्राहकों को संगीत सुनने, फोन कॉल कनेक्ट करने और नेविगेशन में मदद मिलेगी। हालांकि एक नई श्रेणी होने के नाते इसमें विज्ञापन पर काफी खर्च करने की जरूरत होगी।' पिछले साल अक्टूबर में टाइटन ने भारतीय बाजार में स्काईफ्लाई म्यूट्रिक्स स्मार्ट आईवियर को उतारा था जो क्वालकॉम ब्लूटूथ 5.0 और आठ घंटे का प्लेटाइम जैसी सुविधाओं से लैस था। उसमें एक इनबिल्ट माइक भी था ताकि उपयोगकर्ता को सिरी और गूगल असिस्टैंट का इस्तेमाल करने और कॉल का जवाब देने में मदद मिल सके। फास्ट्रैक की स्थापना 1998 में की गई थी और अब वह 80 शहरों में अपने 180 से अधिक एक्सक्लूसिव स्टोरों, प्राधिकृत मल्टीब्रांड आउटलेट और ऑनलाइन पोर्टल के जरिये विभिन्न देशों में मौजूद है।
