10 गारंटी पूरा करने के लिए हरकत में आई केजरीवाल सरकार | बीएस संवाददाता / नई दिल्ली February 19, 2020 | | | | |
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज मंत्रियों और आला अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की, जिसमें अधिकारियों को 10 गारंटी पूरा करने के लिए एक सप्ताह में कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही दिल्ली मंत्रिमंडल ने 24 फरवरी से शुरू होने वाली दिल्ली विधानसभा के तीन दिवसीय सत्र को मंजूरी दी। इस सत्र में विधायकों शपथ दिलाने के साथ विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। इस बीच, केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर दिल्ली के मुद्दों पर चर्चा की।
केजरीवाल ने कहा कि अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर हर गारंटी के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्ययोजना में यह बताना होगा कि कौन सी गारंटी कितने महीने या साल में पूरी होगी और इसमें कितना पैसा खर्च होगा? उन्होंने बताया कि इस कार्ययोजना के अनुरूप गारंटी पूरा करने के लिए जितने भी पैसे की जरूरत होगी, उसका आवंटन आगामी बजट में किया जाएगा। केजरीवाल ने दिल्ली में 24 घंटे बिजली, घरों में पाइपलाइन से पीने लायक पानी, हर बच्चे को शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, सुलभ परिवहन, कचरा व प्रदूषण मुक्त दिल्ली, महिला सुरक्षा, कच्ची कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाएं और झुग्गीवालों को पक्के मकान देने की गारंटी दी है।
इस बीच, दिल्ली के उद्योग मंत्री सत्येंद्र जैन ने नई सरकार बनने के बाद पहली बार दिल्ली के उद्यमियों से मुलाकात की। आप व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक बृजेश गोयल ने बताया कि उद्योग मंत्री ने कारोबारियों को इंसपेक्टर राज से निजात दिलाने समेत चुनावी वादे निभाने का भरोसा दिया। उद्यमियों ने मंत्री के सामने उद्योग फ्री होल्ड, सर्कल दरों को तर्कसंगत बनाने, औद्योगिक बिजली दरों में राहत देने आदि मुद्दों को उठाया।
|