कारोबारी क्षेत्रों में चला झाड़ू भाजपा को भी मिला साथ | रामवीर सिंह गुर्जर / नई दिल्ली February 11, 2020 | | | | |
आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज की है। ज्यादातर कारोबारी इलाकों और कारोबारी बहुल सीटों पर आप उम्मीदवारों को जीत मिली है। लेकिन बुरा प्रदर्शन करने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सबसे ज्यादा सहारा कारोबारी बहुल सीटों पर ही मिला। भाजपा 8 सीटों पर जीतती दिख रही है जिनमें 4 सीटें कारोबारी बहुल मानी जाती हैं। हालांकि भाजपा द्वारा उम्मीदवार बनाए गए दिल्ली के दो प्रमुख कारोबारी नेता चुनाव हार गए। दिल्ली में 15 से 20 सीटों पर कारोबारी वोट निर्णायक भूमिका में हैं।
कारोबारी अनुमान के मुताबिक दिल्ली के 15 लाख कारोबारियों के 20 से 25 लाख वोट हैं। आप ने राजौरी गार्डन, शालीमार बाग, सदर बाजार, करोलबाग, मॉडल टाउन, शाहदरा, राजेंद्र नगर, वजीरपुर और आदर्श नगर जैसी कारोबारी बहुल सीटों पर जीत हासिल की। भाजपा को गांधीनगर, लक्ष्मीनगर, रोहिणी और विश्वास नगर कारोबारी बहुल सीटों पर जीत मिली। भाजपा द्वारा जीती गई ये सीटें कारोबारियों के लिए अहम चुनावी मुद्दा सीलिंग से भी प्रभावित हैं। भाजपा ने इस विधानसभा चुनाव में कारोबारियों की राजनीति करने वाले दो प्रमुख कारोबारी नेताओं को चुनाव में उतारा था। लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। कारोबारी संगठन कैट से जुड़े भाजपा उम्मीदवार रमेश खन्ना कारोबारी बहुल सीट राजौरी गार्डन से चुनाव हार गए।
|