बावजूद गॉडफ्रे फिलिप्स की हिस्सेदारी बढ़ी | अभिषेक रक्षित / कोलकाता February 11, 2020 | | | | |
ऐसे समय में जब कमजोर उपभोक्ता मांग के कारण प्रमुख सिगरेट कंपनियों की वृद्धि रफ्तार सुस्त पड़ गई है, गॉडफ्रे फिलिप्स ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान अपनी मात्रात्मक बिक्री में 13.1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। इससे कंपनी की बाजार हिस्सेदारी में 1 फीसदी का इजाफा हुआ। कंपनी के सीईओ भीष्म वढेरा ने ने तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करने के बाद विश्लेषकों से बातचीत में कहा, 'गॉडफ्रे फिलिप्स ने पिछले नौ महीने के दौरान घरेलू सिगरेट बिक्री में 13.1 फीसदी की दमदार वृद्धि दर्ज की और बेहतर उत्पाद पोर्टफोलियो के साथ प्राप्तियों में भी सुधार हुआ। घरेलू सिगरेट बाजार में हमारी हिस्सेदारी 11.9 फीसदी से बढ़कर 12.9 फीसदी हो गई।'
एडलवाइस सिक्योरिटीज के कार्यकारी उपाध्यक्ष (संस्थागत इक्विटी) अबनीश रॉय ने कहा कि अप्रैल से दिसंबर 2019 की अवधि में बाजार की अग्रणी कंपनी आईटीसी की सिगरेट बिक्री में 2.5 से 3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। जबरदस्त धु्रवीकरण वाले देश के सिगरेट बाजार में आईटीसी की बाजार हिस्सेदारी तीन चौथाई है। सूत्रों के अनुसार, बेहतर उत्पाद पोर्टफोलियो के अलावा गॉडफ्रे फिलिप्स की सिगरेट बिक्री को नए लॉन्च और उसके प्रमुख ब्रांड मार्लबोरो के नए बाजारों में प्रवेश से रफ्तार मिली। रॉय ने कहा, 'मार्लबोरो सिगरेट अन्य ब्रांडों के मुकाबले काफी तेजी से विकास कर रही है और यह नए बाजारों में दस्तक दे रही है।'
वढेरा के अनुसार, कंपनी ने अधिक संभावना वाले दक्षिण भारतीय बाजारों में स्थानीय बिक्री एवं वितरण नेटवर्क तैयार करते हुए अपने सिगरेट कारोबार आगे और रफ्तार देने की योजना बनाई है। हालांकि अमेरिका की 2.8 अरब डॉलर के कारोबार वाली कंपनी मोदी एंटरप्राइजेज की यह प्रमुख कंपनी ने भारत में मार्लबोरो के वितरण एवं विनिर्माण के लिए लाइसेंस हासिल किया है। इसके अन्य प्रमुख ब्रांडों में फोर स्क्वायर, रेड ऐंड व्हाइट, कवांडर, टिप्पर, नॉर्थ पोल आदि शामिल हैं।
|