आप के लिए चुनौतियों भरी होगी आगे की राह! | रुचिका चित्रवंशी / February 11, 2020 | | | | |
दिल्ली चुनाव में तीसरी बार जीत दर्ज कराने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) को अगले पांच वर्षों के लिए चौबीस घंटे पीने के पानी की उपलब्धता, निर्बाध बिजली आपूर्ति, यमुना की सफाई और महिलाओं की सुरक्षा के वास्ते 'मोहल्ला' मार्शल की नियुक्ति तथा सीसीटीवी कैमरे लगाने जैसी अहम घोषणाओं को पूरा करना काफी चुनौतीपूर्ण होगा। आप पार्टी ने 2020 के अपने चुनावी घोषणापत्र में जीतने पर दिल्लीवासियों को 10 'गारंटी' देने का वादा किया है। इनमें से कुछ योजनाओं को पिछले पांच वर्षों में किए गए कार्यों को आगे बढ़ाकर पूरा किया जा सकता है। जैसे प्रत्येक घर तक बिजली पहुंचाने के लिए भूमिगत केबल, प्रत्येक बच्चे के लिए विश्व स्तरीय शिक्षा सुविधाएं, सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं और प्रदूषण में वर्तमान स्तर से एक तिहाई कम पर लाना शामिल है।
पार्टी ने दिल्ली के कारोबारी समुदाय की मदद करने के लिए कई पहल शुरू की हैं। पार्टी फेरीवालों तथा सड़क पर सामान बेचने वालों के लिए कानूनी सुरक्षा प्रदान करने जैसे लुभावने वादे को पूरा करने का प्रयास करेगी। आप पार्टी के चुनावी घोषणापत्र में कहा गया, 'हम छह महीनों के भीतर वेंडिंग संबधी प्रमाणपत्र जारी करेंगे और सड़क पर सामान बेचने वालों को एमसीडी तथा दिल्ली पुलिस से बचाने के लिए अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता वाले कियोस्क लगाएंगे।' हालांकि शहर में बाहर से आने वाले लोगों के साथ ही बढ़ती आबादी के चलते राज्य के बुनियादी ढांचे की क्षमता अपनी अधिकतम सीमा तक पहुंच गई है और यह केजरीवाल के लिए बड़ी चुनौती होगी। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, 'कुछ अच्छा करने के उत्साह के बीच पार्टी द्वारा कुछ अनदेखे मुद्दों का समाधान नहीं किया गया। जैसे अनधिकृत क्षेत्रों में जल निकासी तथा सीवेज सुविधाओं का अभाव।'
आप ने अगले पांच सालों में अनधिकृत कॉलोनियों में नाली की दुरुस्त व्यवस्था करने जैसे बुनियादी बातों पर जोर देने के साथ ही झुग्गी-झोपडिय़ों में रहने वालों को पक्का मकान देने का वाद किया है। एक सरकारी अधिकारी ने बताया, 'यह सब आसान नहीं होगा। इन क्षेत्रों में कचरापेटी तक रखने की जगह नहीं है। सरकार के पास ऐसा करने के लिए पैसा है लेकिन इस पर अमल करना और नगर निगम तथा जल बोर्ड से समर्थन मिलना भी अहम होगा।' केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली के लिए भाजपा का सबसे बड़ा तोहफा गाजीपुर का कूड़ा पहाड़ है जो ताजमहल की ऊंचाई को छू सकता है लेकिन आप की सरकार दिल्ली को कचरामुक्त करने का वादा करती है।
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्रसन्नता और उद्यमशीलता पाठ्यक्रम शुरू करने के बाद ही अब देशभक्ति पाठ्यक्रम भी शुरू होगा। जहां तक बुनियादी ढांचे का सवाल है आप ने दिल्ली मेट्रो नेटवर्क के दायरे को 500 किलोमीटर तक बढ़ाने की योजना बनाई है और एक साल के भीतर ही 40 किलोमीटर की सड़क को दोबारा डिजाइन करने की परीक्षण योजना शुरू होगी। पार्टी का कहना है, 'हम बुनियादी ढांचे के विकास के लिए फंड का पर्याप्त आवंटन करेंगे और बाजार तथा औद्योगिक क्षेत्रों का उन्नयन करेंगे।' दिल्ली सरकार दिल्ली में संपत्ति मालिकों के हितों का ख्याल रखते हुए सर्किल दरों को वास्तविक बाजार कीमतों के अनुरूप ही तार्किक बनाने के लिए वृहद समीक्षा करेगी।
|