कच्चे तेल का कारोबार गिरा | एजेंसियां / February 10, 2020 | | | | |
वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल की बढ़ी कीमतों के बीच हाजिर बाजार में सटोरियों के अपने सौदे घटाने से कच्चा तेल वायदा भाव सोमवार को 20 रुपये तक गिर गया। एमसीएक्स पर फरवरी डिलिवरी सौदों में कच्चा तेल वायदा भाव 20 रुपये यानी 0.55 प्रतिशत गिरकर 3,597 रुपये प्रति बैरल रहा। इसके लिए 30,080 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह मार्च डिलिवरी के लिए यह भाव 17 रुपये यानी 0.47 प्रतिशत टूटकर 3,631 रुपये प्रति बैरल रहा। इसके लिए 975 लॉट का कारोबार हुआ। दूसरी ओर, वैश्विक स्तर पर ब्रेंट कच्चा तेल भाव 0.07 प्रतिशत बढ़कर 54.51 डॉलर प्रति बैरल रहा। वहीं वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल भाव 0.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 50.37 डॉलर प्रति बैरल रहा। हालांकि, वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के नरम पडऩे और अन्य प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की कमजोरी से रुपये को बल मिला। सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे मजबूत होकर 71.30 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
विदेशी विनिमय बाजार के डीलरों के अनुसार घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली का जोर न होता तो रुपया और मजबूत हो सकता था। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया-डॉलर विनिमय दर 71.36 रुपये पर खुली। दिन में स्थानीय मुद्रा की दर एक समय मजबूत होकर 71.28 रुपये प्रति डॉलर तक चली गयी थी। बाद में यह गिरकर 71.43 प्रति डॉलर पर भी आई। अंत में रुपये की विनिमय दर पिछले बंद के मुकाबले 10 पैसे मजबूत होकर 71.30 प्रति डॉलर पर बंद हुई। वहीं, वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमत में सुधार के बावजूद सटोरियों के अपने सौदे घटाने से वायदा बाजार में सोने का भाव 79 रुपये तक टूट गया। एमसीएक्स पर अप्रैल डिलिवरी के सौदों में सोना वायदा भाव 79 रुपये यानी 0.19 प्रतिशत तक गिरकर 40,565 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसके लिए 1545 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह जून डिलिवरी के लिए यह भाव 47 रुपये यानी 0.12 प्रतिशत घटकर 40,743 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसके लिए 42 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.10 प्रतिशत चढ़कर 1,575 डॉलर प्रति औंस रहा।
|