कपिल वधावन की 3,000 करोड़ रुपये की संपत्तियों की पहचान | श्रीमी चौधरी / नई दिल्ली February 06, 2020 | | | | |
प्रवर्तन निदेशालय ने दीवान हाउसिंग फाइनैंस (डीएचएफएल) के प्रवर्तक कपिल वधावन की भारत व विदेश में कम से कम 20 संपत्तियों की पहचान की है, जो करीब 3,000 करोड़ रुपये की है। प्रवर्तन निदेशालय कुछ हफ्तों में इन संपत्तियों की संभावित जब्ती के लिए इसका आकलन कर रहा है। वधावन की इन संपत्तियों में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न में 1,000 करोड़ रुपये की 12,000 वर्गफुट की जमीन, थाइलैंड में 50 करोड़ रुपये का विला और ब्रिटेन व अमेरिका में फ्लैट व ऑफिस शामिल है।
ये संपत्तियां भारतीय संपत्तियों से अलग हैं। भारत की संपत्ति में मुंबई के खार में चार फ्लैट (125 करोड़ रुपये) और उसी इलाके में 30 करोड़ रुपये का रेस्तरां, पाली हिल्स में सी व्यू पैलेस में फ्टैट और जुहू के इक्विेस्ट बिल्डिंग में एक विला, जुहू में चार मंजिला रॉयल रेनबो, लिवस्मार्ट प्रोजेक्ट कुर्ला में 1,000 करोड़ रुपये के बिना बिका 570 फ्लैट और भांडुप में 150 करोड़ रुपये का ड्रीम मॉल शामिल है। कुछ अन्य संपत्तियों में ईसीआर चेन्नई में 15-20 एकड़ जमीन, पुणे में एक प्लॉट, मैसूर में होटल कंट्री इन, पुणे में रेडिसन ब्लू, महाबलेश्वर में चार एकड़ जमीन और एक बंगला और खंडाला के डेल्ला रिसॉट्र्स में एक प्लॉट शामिल है। पूछताछ के दौरान ईडी ने पाया कि डीएचएफएल ने कुछ छद्म फर्मों की मदद से अपने शेयर की कीमतों में कई मौकों पर गड़बड़ी की। सूत्रों ने कहा, हाउसिंग फाइनैंस ने कुछ इकाइयों को कागज पर कर्ज का आवंटन किया, जिसने बाद में कंपनी के शेयर थोक में खरीदे ताकि शेयर कीमतों में गड़बड़ी की जा सके।
|