आभूषण एवं घड़ी निर्माता टाइटन ने अपने पूर्व प्रबंध निदेशक भास्कर भट को विशेष सेवानिवृति लाभ के तौर पर 25 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। बेंगलूरु में मुख्यालय वाली इस कंपनी ने कहा है, '31 दिसंबर 2019 को समाप्त तिमाही के दौरान निदेशक मंडल ने प्रबंध निदेशक को कंपनी की नीति के अनुसार देय विशेष सेवानिवृत्ति लाभ चुकाने को मंजूरी दी थी। भट सितंबर 2019 में सेवानिवृत हुए।' भट कंपनी बोर्ड में गैर-कार्यकारी गैर-स्वतंत्र निदेशक के तौर पर काम करते रहेंगे। ब्रांड कंसल्टेंट हरीश बिजूर ने कहा, 'यह उनके द्वारा टाइटन के लिए दिए गए योगदान के लिए विशेष सम्मान है।' भट लगभग 36 वर्षों तक टाइटन के साथ जुड़े रहे। टाटा समूह के इस संयुक्त उपक्रम ने दिसंबर तिमाही में कर्मचारी लाभ खर्च में लगभग 77 करोड़ रुपये का इजाफा दर्ज किया। कंपनी ने 648 करोड़ रुपये का कर-पूर्व लाभ दर्ज किया, जो पूर्ववर्ती वित्त वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले लगभग 8 प्रतिशत की वृद्घि है। समान अवधि में शुद्घ समेकिन लाभ में सालाना आधार पर 15 प्रतिशत की वृद्घि हुई। दिसंबर तिमाही के दौरान समेकित राजस्व वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही की तुलना में 10 प्रतिशत तक बढ़कर 6,550 करोड़ रुपये हो गया। परिचालन मार्जिन सालाना आधार पर 20 आधार अंक बढ़कर 10.6 प्रतिशत पर रहा। कंपनी के विभिन्न सेगमेंट्स में शामिल आभूषण व्यवसाय ने तीसरी तिमाही में पिछले साल के मुकाबले 10.6 प्रतिशत की वृद्घि दर्ज की। कंपनी के प्रबंध निदेशक सी के वेंकटरमन ने कहा, 'शादियों के सीजन की वजह से हमारे आभूषण व्यवसाय के लिए खुदरा वृद्घि तीसरी तिमाही में मजबूत रही। आखिरी तिमाही में कई नए उत्पाद पेश किए जाने हैं और हम अपने ब्रांडों में निवेश बरकरार रखेंगे और ग्राहकों को आकर्षक उत्पादों का अनुभव मुहैया कराएंगे।'
