संक्रमण मामले की पुष्टि होने के बाद मंत्रिसमूह की पहली बैठक | एजेंसियां / February 03, 2020 | | | | |
वुहान से केरल लौटी एक विद्यार्थी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद देश में कोरोनावायरस के संक्रमण के कुल तीन मामलों की सोमवार को पुष्टि हो गई है। तीसरा मामला केरल के तिरुवनंतपुरम का है जहां एक छात्र की कोरोनावायरस की जांच सोमवार को पॉजिटिव रही। यह छात्र चीन के वुहान विश्वविद्यालय से लौटा है। इस बीच एक मंत्रिसमूह गठित कर देश में कोरोनावायरस को नियंत्रित करने की तैयारी, आकलन और निगरानी का जायजा लिया जा रहा है जिसकी पहली बैठक सोमवार को हुई। इस उच्चस्तरीय मंत्रिसमूह में केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, हरदीप पुरी, एस जयशंकर, जी किशन रेड्डी, अश्विनी कुमार चौबे आदि शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इन मंत्रियों को केरल के तीन संक्रमण के मामलों की जानकारी देने के साथ ही निरोधात्मक उपाय आदि का ब्योरा भी दिया गया।
चीन के प्रांत हुबेई के शहर वुहान से एयर इंडिया के विमान में 323 भारतीयों तथा 7 मालदीव के निवासियों को वापस लाया गया। इसके साथ ही, चीन से अब तक 654 लोग निकाले जा चुके हैं। सरकार ने चीनी यात्रियों और वहां रह रहे विदेशियों के लिए ई-वीजा की सुविधा अस्थायी रूप से निलंबित करने की भी घोषणा की और नया परामर्श जारी कर कहा कि 15 जनवरी के बाद से चीन की यात्रा करने वालों को अलग केंद्र में रखा जाएगा। विदेश मंत्री ने दुनिया में कहीं भी मुश्किल में फंसे भारतीयों तक पहुंचने को लेकर मोदी सरकारी की तारीफ की और वुहान से 600 से अधिक भारतीयों को निकालने का हवाला दिया।
केरल में दो मामले सामने आए हैं जहां करीब करीब 200 लोग अस्पतालों और घरों में चिकित्सकीय निगरानी में हैं। केरल सरकार ने एक बयान में कहा कि दूसरा मरीज भी चीन के वुहान में विद्यार्थी है। वह 24 जनवरी को केरल लौटा था। केरल के स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि इस छात्र को अलप्पुझा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में अलग वार्ड में रखा गया है और उसकी हालत स्थिर है। चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद केरल को हाई अलर्ट पर रखा गया है क्योंकि बड़ी संख्या में राज्य के छात्र वुहान विश्वविद्यालय में पढ़ते हैं। एअर इंडिया की दूसरी उड़ान वुहान से मालदीव के सात नागरिकों समेत 330 यात्रियों को लेकर आई। उनमें से 300 को यहां आईटीपीबी छावला कैंप में रखा गया है और 30 सेना के मानसेर कैंप में हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उनकी प्रभावी ढंग से निगरानी की जा रही है।अधिकारियों के अनुसार शनिवार को 324 भारतीय वुहान से निकाले गए थे और उन्हें सेना एवं आईटीबीपी के अलग केंद्रों में रखा गया था। वैसे उनमें से कोई भी परीक्षण में पॉजिटिव नहीं पाया गया है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्वीट किया, 'एअर इंडिया की दूसरी उड़ान से 323 भारतीयों के साथ मालदीव के सात नागरिकों को वुहान से लाया गया। हम अपने पड़ोसी का ध्यान अपने से पहले रखते हैं।'
|