यूनिलीवर करेगी चाय की समीक्षा | रॉयटर्स / बेंगलूरु January 30, 2020 | | | | |
बहुराष्ट्रीय एफएमसीजी कंपनी यूनिलीवर ने बिक्री में कमजोर वृद्धि के मद्देनजर अपने वैश्विक चाय कारोबार की समीक्षा करने का निर्णय लिया है। इसे कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी एलन जोप की स्पष्ट रणनीति में बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है। जोप ने इससे पहले कहा था कि कंपनी ने लंबी अवधि के लिहाज से अपने चाय कारोबार में निवेश किया है लेकिन निवेशकों की चिंता के कारण संभवत: योजना में बदलाव किया गया है। निवेशकों ने यूनिलीवर के फूड ऐंड रीफ्रेशमेंट कारोबार की सुस्त रफ्तार को लेकर चिंता जताई थी।
यूनिलीवर के मुख्य वित्तीय अधिकारी ग्रैम पिकेथली ने गुरुवार को कंपनी के वित्तीय नतीजे जारी करने के बाद कहा, 'हम इस कारोबार (चाय) के लिए सभी विकल्पों पर गौर कर रहे हैं।' पिछली तिमाही के दौरान समूह की बिक्री में बढ़त की रफ्तार पिछले एक दशक में सबसे सुस्त दर्ज की गई। पिकेथली ने कहा कि उभरते बाजारों और प्रीमियम श्रेणी में में चाय कारोबार का प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन सभी क्षेत्रों एवं इस कारोबार के सभी हिस्सों की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने इसके लिए किसी समय-सीमा का खुलासा नहीं किया लेकिन कहा कि आंशिक अथवा पूरी बिक्री जैसे विकल्प मौजूद हैं।
कंपनी ने कहा कि विकसित बाजारों में लोगों का रुझान हर्बल टी की ओर बढऩे से पारंपरिक ब्लैक टी की बिक्री प्रभावित हुई है। जबकि यूनिलीवर के चाय कारोबार में ब्लैक टी की उल्लेखनीय हिस्सेदारी है। उन्होंने कहा कि कंपनी 60 देशों में ब्लैक टी की बिक्री करती है और सालाना बिक्री से करीब 3 अरब यूरो यानी 3.3 अरब डॉलर जुटाती है। समूह की बिक्री में फूड ऐंड रीफ्रेशमेंट कारोबार में लिप्टन चाय और हेलमैन की मेयोनेज का योगदान 40 प्रतिशत रहता है। उत्तरी अमेरिका और यूरोप में इस कारोबार को विशेषरूप से झटका लगा है क्योंकि उपभोक्ता स्वास्थ्य की दृष्टि से ज्यादा बेहतर विकल्प चुन रहे हैं। लिबरम के विश्लेषक अनुभव मल्होत्रा ने कहा कि हम इस निपटान रणनीति के संबंध में कुछ प्रगति देखकर प्रसन्न हैं, जबकि जेफेरीज के विश्लेषकों का कहना है कि इससे फूड ऐंड रीफ्रेशमेंट खंड में महत्त्वपूर्ण शुरुआत हो सकती है। पिछले साल जनवरी में नियंत्रण हासिल करने के छह महीने बाद जोप ने कुछ राजस्व गंवाने के बावजूद निरंतरता के लक्ष्य पर ध्यान देने की घोषणा की थी। मुख्य कार्याधिकारी ने कहा कि जैसा कि उन्होंने वर्णित किया था, वह 'उद्देश्य वाले ब्रांड' के रूप में ध्यान केंद्रित करते हुए यूनिलीवर के विशाल पोर्टफोलियो को और ज्यादा कारगर बनाएंगे। उन्होंने कहा कि यह उनकी सबसे तेजी से बढऩे वाली परिसंपत्ति है।
|