टाटा पावर का कर पूर्व लाभ 23 फीसदी घटा | बीएस संवाददाता / मुंबई January 29, 2020 | | | | |
बिजली उत्पादन करने वाली निजी क्षेत्र की कंपनी टाटा पावर का समेकित कर पूर्व लाभ दिसंबर 2019 तिमाही में 23 फीसदी घटकर 349.08 करोड़ रुपये रह गया जो एक साल पहले की समान अवधि में 456.27 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान मुंद्रा बिजली संयंत्र के घाटे में कमी आई। हालांकि समेकित आधार पर कंपनी का कर पश्चात मुनाफा 12 फीसदी बढ़कर 246 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले की समान अवधि में 220 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने अपने बयान में कहा, 'इसकी मुख्य वजह मुंद्रा में कम नुकसान और अन्य सभी कारोबार का बेहतर प्रदर्शन रही।'
तिमाही के दौरान कंपनी की एबिटा बढ़कर 1,970 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,820 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी ने कहा कि पिछले साल की समान तिमाही में मुंबई लाइसेंस क्षेत्र के लिए हस्ताक्षरित बिजली खरीद समझौते पर 272 करोड़ रुपये के स्थगित कर लाभ के बिना एबिटा सालाना आधार पर 25 फीसदी अधिक होगी।
|