गिफ्ट सिटी में पीएफसी ने सूचीबद्ध कराया बॉन्ड | श्रेया जय / नई दिल्ली January 27, 2020 | | | | |
पावर फाइनैंस कंपनी (पीएफसी) ने पहली बार अपने 75 करोड़ डॉलर के अंतरराष्ट्रीय बॉन्डों को एनएसई-आईएफएससी गिफ्ट सिटी में सूचीबद्ध कराया है। इस बॉन्ड को इंडिया आईएनएक्स और सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में भी सूचीबद्ध कराया जाएगा। पीएफसी की तरफ से यह एक चरण में उतारा गया पहला सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय बॉन्ड है। 10.25 साल में परिपक्व होने वाला 75 करोड़ डॉलर का बॉन्ड पिछले हफ्ते उतारा गया। इस बॉन्ड पर 3.95 फीसदी ब्याज देय है और इसे कुल मिलाकर 2.2 अरब डॉलर की बोली मिली। वित्त वर्ष 2020 में यह पीएफसी का तीसरा अंतरराष्ट्रीय बॉन्ड है।
बिजली क्षेत्र की सबसे बड़ी एनबीएफसी पीएफसी ने इस बॉन्ड के जरिये अपने पोर्टफोलियो में विदेशी उधारी की हिस्सेदारी बढ़ाई है। बॉन्ड जारी करने के बाद पीएफसी पहली भारतीय सार्वजनिक कंपनी बन गई जिसने 10 साल से ज्यादा अवधि वाला वरिष्ठ असुरक्षित डॉलर बॉन्ड जारी किया है। पीएफसी के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक राजीव शर्मा ने कहा, पिछले तीन साल से पीएफसी अपनी उधारी के पोर्टफोलियो को विशाखित करने की कोशिश कर रही है और विदेशी बाजार से अब तक 5 अरब डॉलर जुटाए हैं। मौजूदा वित्त वर्ष में हमारी नजर 12 अरब डॉलर की उधारी पर है, जो कुल उधारी का 25 फीसदी है। अभी पीएफसी की बकाया विदेशी मुद्रा उधारी 6.5 अरब डॉलर से ज्यादा है।
बिजली वितरण क्षेत्र के लिए नई योजना
सरकारी स्वामित्व वाली बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) के लिए सुधार पर केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह ने कहा, हमें उम्मीद है कि इश साल के आम बजट में डिस्कॉम के सुधार के लिए नई योजना आएगी। सिंह ने कहा, हमने नई योजना के बारे में जानकारी दी है। वित्त मंत्रालय से हमने चर्चा की है। मुझे उम्मीद है कि नई योजना को बजट में जगह मिलेगी।
|