एचडीएफसी का कर पूर्व लाभ 219 फीसदी बढ़ा | सुब्रत पांडा / मुंबई January 27, 2020 | | | | |
हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनैंस कॉरपोरेशन (एचडीएफसी) का कर पूर्व लाभ दिसंबर तिमाही में 9,143 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के 2,868.80 करोड़ रुपये के मुकाबले 219 फीसदी ज्यादा है। हालांकि लाभांश, निवेश की बिक्री, उचित मूल्यांकन में बदलाव और नुकसान के लिए प्रावधान से पहले लाभ सालाना आधार पर 7 फीसदी बढ़कर 3,075.43 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 2,873.62 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी को तीसरी तिमाही में गृह फाइनैंस से निवेश निकालने पर 9,020 करोड़ रुपये का फायदा हुआ, जिसका विलय बंधन बैंक के साथ हुआ। गृह फाइनैंंस एचडीएफसी की अफोर्डेबल हाउसिंग लोन इकाई थी। एचडीएफसी का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 8,372.49 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के 2,113.80 करोड़ रुपये के मुकाबले 296 फीसदी ज्यादा है।
तिमाही में कंपनी का प्रावधान काफी तेजी से बढ़ा। कंपनी ने 2,995 करोड़ रुपये का प्रावधान किया, जो पिछले साल की समान अवधि में 116 करोड़ रुपये था। एचडीएफसी के वाइस चेयरमैन और सीईओ केकी मिस्त्री ने कहा, प्रावधान के मामले में हम काफी संकीर्ण रहे हैं। इन वर्षों में हमने इसी नीति का अनुपालन किया और हम ऐसे ही बने हुए हैं। दिसंबर 2019 में समाप्त नौ महीने में कुल प्रावधान 4,639 करोड़ रुपये रहा। बैलेंस शीट के स्तर पर वास्तविक प्रावधान 9,934 करोड़ रुपये रहा। मिस्त्री ने कहा, अगर हमें डिफॉल्ट के समय के आधार पर प्रावधान करना होता तो हमें कुल 3,624 करोड़ रुपये का प्रावधान करना होता। इसके बजाय हमने 6,310 करोड़ रुपये ज्यादा यानी 9,934 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। डिफॉल्ट में फंसे निवेश के लिहाज से प्रावधान 2.25 फीसदी है।
दिसंबर तिमाही में एचडीएफसी का सकल एनपीए 1.36 फीसदी रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 1.22 फीसदी रहा था। वैयक्तिक क्षेत्र ेमं एनपीए मामूली बढ़कर 0.75 फीसदी र हा, जो पहले 0.68 फीसदी रहा था। इसी तरह गैर-वैयक्तिक श्रेणी में एनपीए 2.91 फीसदी रहा, जो पहले 2.46 फीसदी रहा था। एचडीएफसी की शुद्ध ब्याज आय सालाना आधार पर 9 फीसदी बढ़कर 3,240 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 2,984 करोड़ रुपये र ही थी। शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.3 फीसदी रहा, जो पहले 3.4 फीसदी रहा था। एचडीएफसी की लोनबुक इस अवधि में 13.4 फीसदी बढ़कर 4.41 लाख करोड़ रुपये रही। आज एचडीएफसी का शेयर बीएसई पर 2.25 फीसदी की गिरावट के साथ 2,395.80 रुपये पर बंद हुआ।
|