सेंसेक्स आज 146 अंकों की गिरावट लेकर 9902 के स्तर पर खुला। इसके बाद कारोबार के आगे बढ़ने के साथ ही बैंकिंग, मेटल और रियल्टी शेयरों में जबरदस्त बिकावाली देखी गयी और सेंसेक्स गिरावट की ओर बढ़ता गया। आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 9521 अंकों के निचले स्तर पर फिसला, और अंततः 464 अंकों की गिरावट लेकर 9584 (प्रोविजिनल) के स्तर पर बंद हुआ।
