बायोकॉन बायोलॉजिक्स को अमेरिकी बाजार से मिल रही रफ्तार | समरीन अहमद / बेंगलूरु January 24, 2020 | | | | |
प्रमुख औषधि कंपनी बायोकॉन की प्रमुख इकाई बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने वित्त वर्ष 2020 की दिसंबर तिमाही में 31 फीसदी की दमदार राजस्व वृद्धि दर्ज की है। कंपनी की सीएमडी किरण मजूमदार शॉ ने कहा कि इस वित्त वर्ष की शेष अवधि में भी इस इकाई से बायोकॉन की वृद्धि को लगातार रफ्तार मिलेगी। बायोकॉन बायोलॉजिक्स की सीईओ क्रिश्चियन हैमेचर ने कहा कि बायोलॉजिक्स कारोबार के लिए वित्त वर्ष 2022 तक 1 अरब डॉलर के राजस्व लक्ष्य को हासिल करने में सबसे अधिक योगदान अमेरिका से मिलेगा। उन्होंने कहा कि उसके बाद यूरोप एवं अन्य वैश्विक बाजारों का योगदान रहेगा।
हैमेचर ने आज निवेशकों से बातचीत के दौरान कहा, 'वास्तव में सबसे अधिक उत्साहजनक बात यह है कि अमेरिका में बायोसिमिलर मॉलिक्यूल से दो अंकों की बाजार हिस्सेदारी हासिल की जा सकती है। जहां तक मूल्य एवं मूल्यह्रास का सवाल है तो अमेरिकी बाजार में काफी सतर्क रहना होगा।' अमेरिका में कंपनी की अनोखी स्थिति है क्योंकि यह एकमात्र ऐसी भारतीय औषधि कंपनी है जिसकी दो बायोसिमिलर दवा- पेगफिल्ग्रैस्टिम और ट्रैस्टुजुमैब- बाजार में मौजूद हैं। जबकि बायोकॉन और माइलन द्वारा संयुक्त रूप से विकसित दवा फुलफिला अमेरिकी औषधि नियामक से मंजूरी हासिल करने वाली पहली बायोसिमिलर पेगफिल्ग्रैस्टिम है और उसे 2018 में वाणिज्यिक तौर पर उतारा गया था। जबकि पिछले साल दिसंबर में कंपनी ने ट्रैस्टुजुमैब बायोसिमिलर ओगिवरी को वाणिज्यिक तौर पर बाजार में उतारा था। बायोकॉन इन्सुलिन ग्लार्जिन बायोसिमिलर पर भी दांव लगा रही है। अमेरिकी बाजार में इसे 2020 की दूसरी छमाही में मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
खबरों के अनुसार, अमेरिका में बायोसिमिलर दवाओं के बाजार में जल्द तेजी आने वाली है और 2018 से 2026 के बीच उसमें 54 फीसदी सीएजीआर से वृद्धि होने का अनुमान है। हाल में बायोकॉन ने करीब 7.5 करोड़ डॉलर के एक सौदे के तहत इस बायोलॉजिक्स इकाई में 2.44 फीसदी हिस्सेदारी पीई फर्म ट्रू नॉर्थ को बेची है। कंपनी अपनी इस सहायक इकाई के मूल्यांकन के लिए अगले तीन वर्षों के भीतर आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी की नजर 20 से 30 करोड़ डॉलर जुटाने पर है। इससे कंपनी को आईपीओ से पहले बुनियादी मूल्यांकन हासिल करने में मदद मिलेगी। शॉ ने कहा, 'हमने कुछ पीई निवेशकों के साथ बातचीत की है और उनमें से ट्रू नॉर्थ ने सबसे पहले निवेश है। हम उम्मीद करते हैं कि अन्य निवेशक भी उसका अनुकरण करेंगे।'
|