इंजन में खराबी के कारण इंडिगो का विमान लौटा | बीएस संवाददाता / मुंबई January 24, 2020 | | | | |
प्रैट ऐंड व्हिटनी इंजन से लैस इंडिगो का एक एयरबस ए320 नियो विमान गुरुवार को मुंबई से हैदराबाद के लिए उड़ान भरने के बाद इंजन में खराबी के कारण मुंबई लौट आया। पिछले दो वर्षों के दौरान इंडिगो के विमान के इंजन में खराबी का यह 23वां मामला है। सुरक्षा संबंधी चिंताओं को लगातार उठाए जाने के बाद ताजा घटना सामने आया है। प्रैट ऐंड व्हिटनी इंजन से लैस एयरबस ए320 नियो विमान के इंजन में खराबी में लगातार कई मामले सामने आने के बाद सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। इंडिगो के बेड़े में एयरबस ए320 नियो विमानों की संख्या अधिक है।
विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक अधिकारी के अनुसार, इंडिगो की उड़ान 6ई- 5384 को पहले इंजन में खराबी और उड़ान के दौरान उसे बंद हो जाने के कारण वापस मुंबई लौटना पड़ा। अधिकारी ने कहा, 'एक जोरदार धमाका, अधिक ईजीटी (निकलने वाले गैस का तापमान) और जबरदस्त कंपन को महसूस किया गया और पहला इंजन बंद हो गया। इसलिए विमान सुरक्षित मुंबई लौट आया।' पिछले कुछ महीनों के दौरान ए320 नियो विमानों में लगे प्रैट ऐंड व्हिटनी इंजन में बार-बार खराबी आने के कारण उड़ानों में काफी उथल-पुथल मच गई। इससे हजारों यात्रियों की परेशानी और सुरक्षा को लेकर चिंता काफी बढ़ गई है।
डीजीसीए ने नवंबर में देश की सबसे बड़ी घरेलू विमानन कंपनी इंडिगो को सभी ए320 नियो विमानों में पुराने इंजन को बदलने का निर्देश दिया था। भारतीय नागरिक उड्डयन नियामक ने इंडिगो के प्रैट ऐंड व्हिटनी इंजन से लैस ए320 नियो विमानों में तकनीकी खराबी के कई मामले सामने आने के बाद यह निर्देश दिया था। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय, एयरबस और प्रैट ऐंड व्हिटनी की योजनाओं के अनुसार, इंडिगो 31 मई तक करीब 135 इंजन को दुरुस्त कर लेगी और सभी पुराने इंजन को बदलने का काम पूरा कर लेगी।
|