नाइट फ्रैंक के ग्लोबल रेजिडेंशियल सिटीज इंडेक्स तीसरी तिमाही 2019 में शीर्ष 20 शहरों में भारत से एकमात्र हैदराबाद को जगह मिली है। हैदराबाद में 2019 की तीसरी तिमाही में पिछले साल की तुलना में कीमतों में 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। यह 15 शहरों में 14वें स्थान पर है। भारत के जिन अन्य शहरों में कीमतें बढ़ी हैं, उनमें नई दिल्ली वैश्विक रैंकिंग में 73वें स्थान पर है, जहां इस दौरान कीमतें 3.2 प्रतिशत बढ़ी हैं। बेंगलूरु 94वें स्थान पर, अहमदाबाद 108वें स्थान पर है। इस सूचकांक में हंगरी का शहर बुडापेस्ट पहले स्थान पर है, जहां कीमतों में 24 प्रतिशत तेजी आई है। वहीं चीन के श्यान और वुहान में क्रमश: 15.9 प्रतिशत और 14.9 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है।
हाल ही में आई वैश्विक संपत्ति सलाहकार जेएलएल इंडिया की सूची में सामाजिक-आर्थिक और वाणिज्यिक क्षेत्र की रियल एस्टेट गतिविधियों के लिहाज से हैदराबाद दुनिया का सबसे ऊर्जावान शहर बनकर उभरा था। सूची में हैदराबाद पहले और बेंगलूरु दूसरे नंबर पर रहा। अर्थव्यवस्था में सुस्ती के बावजूद सूची में शीर्ष 20 शहरों में सात शहर भारत के थे।