महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पालघर में एक केमिकल फैक्टरी में हुए धमाके के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए सोमवार को बैठक बुलाई है। इस धमाके में आठ लोगों की मौत हो गई। महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बात की भी जांच की जाएगी कि निर्माणाधीन फैक्टरी में रसायन की जांच की इजाजत कैसे दी गई।
अधिकारियों ने बताया कि पालघर जिले में बोईसर के महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम क्षेत्र में स्थित संयंत्र में शनिवार शाम को धमाका हुआ। यह जगह राजधानी मुंबई से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर है। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि इसकी गूंज घटनास्थल से 15 किलोमीटर के दायरे में सुनी गई और आसपास के कुछ घरों की खिड़कियां भी टूट गईं।
विस्फोट के बाद निर्माणाधीन संयंत्र ढह गया और पास में स्थित दो अन्य रसायन फैक्टरियों को भी नुकसान पहुंचा। देसाई ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा कि मुख्यमंत्री इस तरह के उद्योगों के बारे में विभिन्न विभागों के प्रमुखों और मंत्रियों से सोमवार को चर्चा करेंगे और यह नीतिगत फैसला करेंगे कि राज्य में इस तरह के खतरनाक उद्योगों का संचालन जारी रखा जाए या नहीं।
इस बीच पालघर के जिलाधिकारी कैलाश शिंदे ने औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य निदेशालय तथा एमआईडीसी को धमाके के बारे में एक प्राथमिक रिपोर्ट सौंपने को कहा है। आपदा नियंत्रण प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने कहा कि एक लापता लड़की का शव मिलने के बाद तलाशी अभियान रोक दिया गया है।