गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी मुथूट फाइनैंस के प्रबंध निदेशक जॉर्ज एलेक्जेंडर एक अज्ञात व्यक्ति के हमले से घायल हो गए। उस व्यक्ति ने एलेक्जेंडर की कार पर पत्थर फेंक दिया। उन्हें कोच्चि के मेडिकल ट्रस्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक, उनके सिर में चोट लगी है।
स्थानीय चैनल पर प्रसारित खबर के मुताबिक, एक व्यक्ति ने एक कार पर पत्थर फेंका, जिससे एलेक्जेंडर यात्रा कर रहे थे। यह ऐसे समय में हुआ जब सेंटर फॉर इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) कंपनी के कॉरपोरेट ऑफिस के सामने कंपनी के खिलाफ पिछले कुछ दिन से विरोध प्रदर्शन कर रही है।