सोमवार को जब व्यापक बाजारों में करीब 2 फीसदी की गिरावट आई तब सेंसेक्स में शामिल टाइटन इकलौता लार्जकैप शेयर रहा, जो हरे निशान के साथ बंद हुआ। कंपनी ने दिसंबर तिमाही में आभूषणों की बिक्री में दो अंकों में बढ़ोतरी का ऐलान किया तो शेयर में 1.7 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई। आभूषण की बिक्री सितंबर तिमाही में 1.5 फीसदी घटी थी, जिसमें दिसंबर तिमाही में 11 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई। एक साल पहले की तिमाही में मिले बड़े संस्थागत ऑर्डर को समायोजित करते हुए खुदरा बढ़ोतरी उम्मीद से बेहतर 15 फीसदी रही। बिक्री में बढ़ोतरी त्योहारी सीजन के कारण हुई, खास तौर से शादी-विवाह के आभूषण की मांग निकली। कंपनी की बढ़त और बेहतर होती, लेकिन उत्तर पूर्व और देश के अन्य इलाकों में दूसरी छमाही के दौरान हुए विरोध प्रदर्शन के कारण अवरोध पैदा हुआ।कंपनी के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए विश्लेषकों को उम्मीद है कि कंपनी नई पेशकश व खुदरा विस्तार के दम पर इस क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करेगी। कंपनी की योजना मौजूदा वित्त वर्ष में 50 स्टोर जोडऩे की है, खास तौर से छोटे शहरों में। बाजार हिस्सेदारी में बढ़ोतरी के अतिरिक्त जड़ाऊ आभूषण में ज्यादा हिस्सेदारी से मार्जिन सुधारने में मदद मिलेगी। आभूषण की बिक्री हालांकि बेहतर रही, वहीं घडिय़ों आदि की बिक्री की रफ्तार निराशाजनक रही। घडिय़ों की बिक्री उपभोक्ताओं के कमजोर सेंटिमेंट आदि से स्थिर रही। कंपनी ने हालांकि तिमाही के दौरान कुछ हिस्सेदारी हासिल की क्योंकि इंडस्ट्री सेल्स में 4 फीसदी कम रही। ब्रोकरेज हालांकि कंपनी के प्रदर्शन को लेकर सकारात्मक हैं, लेकिन उसके शेयरों के लिए कुछ निश्चित अवरोध भी हैं। सोने की कीमत में तेज बढ़ोतरी मुख्य चिंता है और यह बिक्री पर असर डाल सकती है, जैसा कि सितंबर तिमाही में देखा गया था। भूराजनैतिक अनिश्चितता को देखते हुए विश्लेषकों को लग रहा है कि सोने की कीमतें और ऊपर जाएगी, जो सोमवार को अब तक के सर्वोच्च स्तर पर रही। शेयर के लिए अन्य नकारात्मक चीज मूल्यांकन है, जो वित्त वर्ष 2021 की आय अनुमान के 50 गुने पर है।
