चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा पुणे स्थित लॉजिस्टिक स्टार्टअप एक्सप्रेसबीस में एक करोड़ डॉलर का निवेश कर रही है। यह निवेश वर्ष 2017 में एक्सप्रेसबीस द्वारा पूंजी उगाही के सीरीज डी राउंड का विस्तार है। पेपर.वीसी द्वारा मुहैया कराई गई जानकारी के अनुसार एक्सप्रेसबीस 1,073.306 डॉलर की कीमत पर अलीबाबा को 9,317 सीरीज डी1 परिवर्तनीय तरजीही शेयर जारी कर रही है। इस निर्णय के बारे में निर्णय पुणे में कंपनी के पंजीकृत कार्यालय में 16 दिसंबर 2019 को हुई बिजीबीस लॉजिस्टिक्स सॉल्युशंस (एक्सप्रेसबीस) के सदस्यों की आम बैठक में लिया गया था।
आईआईएम स्नातकों सुपम महेश्वरी और अमिताभ साहा द्वारा वर्ष 2015 में एक्सप्रेसबीस की स्थापना की गई थी। महेश्वरी और साहा सॉफ्टबैंक समर्थित ऑनलाइन बेयर केयर उत्पाद रिटेलर फस्र्टक्राई के भी संस्थापक हैं। एक्सप्रेसबीस हर दिन हजारों की तादाद में खेपों की डिलिवरी करती है और उसके ग्राहकों में मिंत्रा, जीई और श्याओमी जैसे प्रमुख ब्रांड शामिल हैं।