वेब-समर्थ इंटीरियर डिजाइन फर्म होमलेन ने डी शृंखला के वित्त पोषण के तहत इवॉल्वेंस इंडिया, पिडिलाइट ग्रुप और एफजे लैब्स से 3 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। इवॉल्वेंस दुबई का फंड ऑफ फंड्ïस है जिसकी कुछ भारतीय निजी इक्विटी कंपनियों में निवेश है। पिडिलाइट एक सूचीबद्ध एवं औद्योगिक रसायन बनाने वाली कंपनी है जबकि एफजे लैब्स फाइंड और जूमकार की निवेशक कंपनी है। इस फंड की स्थापना ओएलएक्स के संस्थापक फैबराइस ग्रिंडा ने की थी।
होमलेन के मौजूदा निवेशकों में सिकोया कैपिटल, ऐक्सेल पार्टनर्स और जेएसडब्ल्यू वेंचर्स ने भी ताजा दौर के निवेश में भाग लिया। इस प्रकार पांच साल पुराने इस स्टार्टअप द्वारा जुटाई गई कुल रकम 4.6 करोड़ डॉलर हो गई। इंटीरियर डिजाइनिंग आमतौर पर एक ऑफलाइन कारोबार रहा है। लेकिन होमलेन और उसकी प्रतिस्पर्धी लिवस्पेस ने डिजाइनरों, पेंट एवं अन्य कच्चा माल उपलब्ध कराने वालों और ग्राहकों को इंटरनेट पर एकसाथ लाया है।