सेंसेक्स आज 34 अंकों की उछाल लेकर 10,037 के स्तर पर खुला, इसके बाद सुबह के कारोबार में ज्यादातर समय सूचकांक में उतार-चढ़ाव रहा। आज के कारोबार में सेंसेक्स 10,127 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचा, और इसके बाद दिन के ऊपरी स्तर से सूचकांक 214 अंकों की गिरावट लेकर 9913 अंकों के निचले स्तर पर फिसल गया। हालांकि, चुनिंदा शेयरों में हुई लिवाली के चलते सेंसेक्स पॉजिटीव जोन में वापस आ गया। अंततः सेंसेक्स 45 अंकों की बढ़त लेकर 10,048 के स्तर पर बंद हुआ। इस हफ्ते के कारोबार में सेंसेक्स में 12 फीसदी (1081) की उछाल दर्ज की गई है, और हाल ही में 6 मार्च को 8047 अंकों के निचले स्तर को छूने के बाद से सेंसेक्स ने करीब 25 फीसदी (2001 अंकों) की छलांग लगाई है। सेक्टरों की बात करें तो बीएसई का मेटल सूचकांक करीब 5 फीसदी की तेजी लेकर 6110 के स्तर पर बंद हुआ। हेल्थकेयर सूचकांक 2.8 फीसदी चढ़कर 2748 के स्तर पर बंद हुआ, और बैंकिंग सूचकांक 2.6 फीसदी की उछाल लेकर 4829 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि, आईटी सूचकांक 1 फीसदी की गिरावट लेकर 2338 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई के कारोबार में अधिकांश शेयरों में तेजी का रुख रहा। आज कुल 2658 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1527 चढ़े, 1018 लुढ़के और 113 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। सेंसेक्स के जिन शेयरों में तेजी रही... टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर लगभग 9-9 फीसदी की तेजी लेकर क्रमशः 189 रुपये, 224 रुपये व 184 रुपये पर बंद हुए। हिंडाल्को 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी लेकर 55 रुपये पर बंद हुआ। जयप्रकाश एसोसिएट्स और रैनबैक्सी के शेयर 4-4 फीसदी से ज्यादा की तेजी लेकर क्रमशः 90 रुपये व 164 रुपये पर बंद हुए। डीएलएफ 3.7 फीसदी चढ़कर 183 रुपये पर बंद हुआ। एसीसी और टीसीएस के शेयर 3.3 फीसदी की मजबूती लेकर क्रमशः 579 रुपये व 575 रुपये पर बंद हुए। आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक और लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयर करीब 3-3 फीसदी की उछाल लेकर क्रमशः 385 रुपये, 1125 रुपये व 680 रुपये पर बंद हुए। सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट रही... एचडीएफसी करीब 4 फीसदी की गिरावट लेकर 1589 रुपये पर बंद हुआ। इंफोसिस 2.5 फीसदी की कमजोरी लेकर 1347 रुपये पर बंद हुआ। बीएचईएल और रिलायंस के शेयर 1-1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट लेकर क्रमशः 1551 रुपये व 1548 रुपये पर बंद हुए। अन्य प्रमुख शेयर जिनमें रही तेजी... अबान ऑफशोर 15 फीसदी की मजबूती लेकर 421 रुपये पर बंद हुआ। जेएसडब्ल्यू स्टील, रिलायंस नैचुरल रिर्सोसेज, पुंज लॉयड, सेसा गोवा, फेडरल बैंक, फाइनांशियल टेक्नोलॉजिस, नागार्जुना कंस्ट्रक्शंस, जी ई शिपिंग और नेवेली लिग्निट के शेयरों में भी 8-14 फीसदी की तेजी रही। अन्य प्रमुख शेयर जिनमें रही गिरावट... आरईआई एग्रो 6 फीसदी की गिरावट लेकर 41 रुपये पर बंद हुआ। मुंद्रा पोर्ट, स्टर्लिंग बायोटेक, एलआईसी हाऊसिंग फायनांस, क्रॉम्पटन ग्रीव्ज और बायोकॉन के शेयरों में 2-4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। वैल्यू एवं वॉल्यूम के महारथी... रिलायंस के शेयरों में 299.37 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, और यह वैल्यू चार्ट में शीर्ष पर रहा। साथ ही फाइनांशियल टेक्नोलॉजिस (281.19 करोड़ रुपये), रिलायंस कैपिटल (197.59 करोड़ रुपये), रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (188.64 करोड़ रुपये) और टाटा स्टील (176.99 करोड़ रुपये) के शेयरों में भी जमकर कारोबार हुआ। वहीं वॉल्यूम की बात करें तो रिलायंस नैचुरल रिर्सोसेज के लगभग 3.49 करोड़ शेयरों में आज लेनदेन हुआ, और यह वॉल्यूम चार्ट में अव्वल पर रहा। साथ ही यूनीटेक (1.54 करोड़), जीवीके पॉवर (1.32 करोड़), आईएफसीआई (99.15 लाख) और काल्स रिफाइनरीज (89.14 लाख) के शेयरों में भी बड़े पैमाने पर लेनदेन हुआ।
