आईएमएफ घटाएगा वृद्धि का अनुमान | एजेंसियां / December 17, 2019 | | | | |
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) भी उन विश्लेषकों की सूची में शामिल होने वाला है, जिन्होंने भारत की वृद्धि के अनुमान में कटौती की है। भारत में जन्मी आईएमएफ प्रमुख गीता गोपीनाथ ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वाशिंगटन स्थित इस संस्था ने अक्टूबर में अपना अनुमान पेश किया था और अब जनवरी में इसकी समीक्षा होने वाली है। उन्होंने इंडिया इकनॉमिक कॉन्क्लेव में यह जानकारी दी, जिसका आयोजन टाइम्स नेटवर्क ने किया है। खपत में गिरावट, निजी निवेश की कमी और सुस्त निर्यात ने जीडीपी वृद्धि सुस्त करने में अहम भूमिका निभाई है, जो सितंबर में 6 साल के निचले स्तर 4.5 प्रतिशत पर रहा। रिजर्व बैंक और अन्य संस्थानों ने अपनी समीक्षा में वित्त वर्ष 2020 के लिए भारत का वृद्धि अनुमान कम कर दिया है।
ऑनलाइन निगरानी योजना ठंडे बस्ते में
केंद्र सरकार ने मंगलवार को उच्चतम न्यायालय में कहा कि भारतीय विशेष पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों की निगरानी के लिए सोशल मीडिया एजेंसी नियुक्त किए जाने का प्रस्ताव को ठंडे बस्ते में डालने का फैसला किया है। केंद्र ने शीर्ष न्यायालय को बताया कि यूआईडीएआई की ओर से सोशल मीडिया एजेंसी के लिए जारी प्रस्ताव आवेदन (आरएफपी) पर मामला आगे नहीं बढ़ा और अब इस तरह की एजेंसी नियुक्त करने की कोई योजना नहीं है। न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और केएम जोसेफ ने तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा की याचिका का निस्तारण कर दिया, जिसमें कहा गया था कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों की निगरानी के लिए एजेंसी को लगाया जा रहा है।
|