महाराष्ट्र ने किसानों के लिए केंद्र से मांगे 14,600 करोड़ रु . | सुशील मिश्र / मुंबई December 17, 2019 | | | | |
महाराष्ट्र सरकार ने किसानों की मदद के लिए केंद्र से 14,600 करोड़ रुपये मदद की मांग की है। इससे पहले नागपुर में राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विपक्षी दल भाजपा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को बेमौसम बारिश से फसलों को पहुंचे नुकसान से प्रभावित किसानों को प्रति हेक्टेयर 25,000 रु पये सहायता देने की उनकी पुरानी मांग की याद दिलाई। सत्र के दूसरे दिन बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों को आर्थिक मदद देने के मुद्दे पर भाजपा-शिवसेना के सदस्य आमने सामने आ गए। विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि वे बेमौसम बारिश के कारण किसानों को 25 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर देंगे, लेकिन जब पूरक मांग आई तो उन्होंने केवल 750 करोड़ रुपये आवंटित किए। फडणवीस ने कहा, 'किसानों को 25 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर देने हैं तो इसके लिए 2,300 करोड़ रुपये चाहिए।'
महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने उद्धव से कथित वादा पूरा करने की मांग की। पाटिल ने आरोप लगाया कि जिस तरह से यह सरकार चलाई जा रही है उससे तो यही लगता है कि राज्य सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है। वित्त मंत्री जयंत पाटिल ने बताया कि बारिश के कारण खराब हुए फसल के लिए राज्य सरकार ने 6,600 रुपये मंजूर किए हैं जिनमें 2,100 करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि शेष राशि का आवंटन भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र से बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए 7,400 करोड़ रुपये और बेमौसम बारिश से राज्य के किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए 7,200 करोड़ रुपये की मांग केंद्र सरकार से की है। मंत्री ने कहा कि इस तरह 14,600 करोड़ रुपये मांगे गए हैं।
|