फ्रैंकलिन टेम्पलटन ने एस्सेल इन्फ्राप्रोजेक्ट्स में निवेश बट्टे खाते में डाला | जश कृपलानी / मुंबई December 06, 2019 | | | | |
एस्सेल समूह की इन्फ्रास्ट्रक्चर इकाई एस्सेल इन्फ्राप्रोजेक्ट्स में फ्रैंकलिन टेम्पलटन की चार योजनाओं के निवेश की एनएवी में गुरुवार को 0.4 प्रतिशत और 2 प्रतिशत के बीच गिरावट देखी गई। कंपनी के डिबेंचर में निवेश को बट्टे खाते में डाले जाने के बाद इन योजनाओं की एनएवी में कमजोरी देखने को मिली है। वैल्यू रिसर्च से प्राप्त आंकड़े के अनुसार, फ्रैंकलिन इंडिया लो ड्यूरेशन फंड (योजना की परिसंपत्तियों का 4.1 प्रतिशत निवेश) ने गुरुवार को अपनी एनएवी में दो प्रतिशत की गिरावट दर्ज की। शॉर्ट टर्म इनकम प्लान और क्रेडिट रिस्क फंड (प्रत्येक का 1.25 प्रतिशत निवेश) में 0.76 प्रतिशत और 0.77 प्रतिशत की कमी आई। डायनेमिक एक्रुअल फंड में 0.4 प्रतिशत की गिरावट आई।
गुरुवार को ब्रिकवर्क रेटिंग्स ने कंपनी की दीर्घावधि और अल्पावधि बैंक देनदारियों की रेटिंग घटाकर ग्रेड 'डी' कर दी। बैंक ऋणों के निपटान में विलंब का हवाला देते हुए इस रेटिंग में कमी की गई है। रेटिंग एजेंसी का यह भी कहना है कि कंपनी उसके साथ पूरी तरह सहयोग नहीं कर रही थी। एक सूत्र के अनुसार, फ्रैंकलिन टेम्पलटन एमएफ की प्रतिभूतियों के लिए रेटिंग में इस तरह की गिरावट नहीं की गई है, लेकिन फंड हाउस ने सक्रिय कदम के तौर पर निवेश को बट्टे खाते में डालने का निर्णय लिया।
|