आरबीएल बैंक ने जुटाए 2,025 करोड़ रुपये | निधि राय / मुंबई December 06, 2019 | | | | |
निजी क्षेत्र के आरबीएल बैंक ने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) से संस्थागत निवेशकों से 2,025.27 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जिसका इस्तेमाल कारोबार को आगे बढ़ाने में किया जाएगा। यह क्यूआईपी 2 दिसंबर को खुला और 5 दिसंबर को बंद हुआ। आरबीएल बैंक ने एक बयान में कहा कि 351 रुपये प्रति शेयर पर 2,025 करोड़ रुपये का क्यूआईपी पूरा हो गया और इसके तहत 5.77 करोड़ इक्विटी का आवंटन हुआ। बैंक के बयान में कहा गया है, इस इश्यू को देसी व विदेशी क्यूआईबी की तरफ से मजबूत मांग देखने को मिली। म्युचुअल फंडों और बीमा कंपनियों समेत देसी निवेशकों को कुल क्यूआईपी का 60 फीसदी आवंटित किया गया जबकि बाकी एशिया व यूरोप के विदेशी संस्थागत निवेशकों को।
बैंक ने कहा, हमने अपने क्रेडिट कार्ड पार्टनर बजाज फाइनैंस की भागीदारी देखी और अन्य नए निवेशक खास तौर से विदेशी संस्थागत निवेशकों की भागीदारी देखने को मिली, लिहाजा बैंक के शेयरधारकों का आधार विशाखित हुआ। आरबीएल बैंक के एमडी व सीईओ विश्ववीर आहूजा ने कहा, इस पूंजी से पूंजी पर्याप्तता में इजाफा हुआ है और बढ़त के मौके को पूंजीकृत करने के लिए हमें बेहतर स्थिति में ला दिया है।
|