मुनाफे के मोर्चे पर पेप्सिको से आगे कोका कोला | अर्णव दत्ता / नई दिल्ली December 05, 2019 | | | | |
दो प्रमुख कोला कंपनियों- कोका कोला और पेप्सिको- ने वर्ष 2018-19 के दौरान राजस्व वृद्धि दर्ज की लेकिन लाभप्रदता के मोर्चे पर उनकी राह अलग दिख रही है। साल के दौरान कोका कोला इंडिया के मुनाफा मार्जिन में सुधार हुआ जबकि उसकी प्रमुख प्रतिस्पर्धी पेप्सिको का मुनाफा मार्जिन काफी कम है। कंपनी रजिस्ट्रार के आंकड़ों से पता चलता है कि कोका कोला इंडिया का शुद्ध मुनाफा मार्जिन बढ़कर 27.4 फीसदी हो गया जो 2017-18 में 26.3 फीसदी था। कंपनी ने समेकित स्तर पर 2,311 करोड़ रुपये के परिचालन मुनाफे के साथ 632 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। कोका कोला इंडिया के प्रमुख ब्रांडों में थम्सअप, स्प्राइट और कोक शामिल हैं।
पेप्सिको चार वर्षों तक घाटे में रहने के बाद 2017-18 में मुनाफा दर्ज किया था। वर्ष 2018-19 में भी उसने मुनाफा दर्ज किया लेकिन उसका शुद्ध मुनाफा मार्जिन महज 0.2 फीसदी रहा। कंपनी ने 6,253 करोड़ रुपये के परिचालन राजस्व पर 12.64 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। शुद्ध मुनाफा मार्जिन कंपनी के शुद्ध मुनाफा और राजस्व का अनुपात होता है। माउंटेन ड्यू, मिरिंडा और ट्रॉपिकाना स्लाइस जैसे शीतल पेय बनाने वाली कंपनी पेप्सिको के मार्जिन में 2017-18 में तेजी दर्ज की गई थी जबकि उससे पहले 2011-12 से ही वह घाटा दर्ज कर रही थी। कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर 203 करोड़ रुपये हो गया जो वर्ष 2016-17 में 148 करोड़ रुपये था।
कंपनी के अनुसार, वर्ष 2017-18 में पेप्सिको के मुनाफे में तेजी की मुख्य वजह ड्यूक ब्रांड के बेवरिजेस बनाने वाले एक पुराने संयंत्र की भूमि की बिक्री रही। पेप्सिको इंडिया के प्रवक्ता ने कंपनी के एकल वित्तीय प्रदर्शन के बारे में कहा कि वास्तव में 2018-19 में उसका कर बाद मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 67 फीसदी बढ़ा। उन्होंने कहा कि एकल आधार पर पेप्सिको ने 2018-19 में 36 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। पिछले कुछ वर्षों के दौरान पेप्सिको के परिचालन राजस्व में उल्लेखनीय गिरावट आई क्योंकि वह अपने फ्रैंचाइजी साझेदारों को बॉटलिंग संयंत्र बेच रही थी। हालांकि सालाना आधार पर कंपनी के परिचालन राजस्व में 2.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई लेकिन वह पांच पहले के 8,130 करोड़ रुपये के मुकाबले काफी कम है। उसके राजस्व आंकड़ों से पता चलता है कि अधिकांश बिक्री स्नैकिंग एवं पोषण कारोबार से हुई जहां लेज, डोरिटोज और क्वेकर जैसे ब्रांड शामिल हैं।
पेप्सिको के प्रवक्ता के अनुसार, प्रमुख उत्पादों के दमदार प्रदर्शन के कारण पिछले साल राजस्व वृद्धि दर्ज की गई। उन्होंने कहा, 'मुख्य तौर पर फूड कारोबार में ई-कॉमर्स और क्षमता की अधिक उपयोगिता के जरिये वितरण, विस्तार एवं लाभ पर ध्यान केंद्रित किए जाने से लागत बचाने में मदद मिली। दमदार उत्पादकता डिलीवरी से महंगाई जैसी चुनौतियों से निपटने में मदद मिली।' कोका कोला इंडिया किसी भी उत्पाद का उत्पादन अथवा विपणन नहीं करती है और उसे प्रमुख उत्पादों के फॉर्मूलेशन स्वामित्व के लिए प्राप्त रॉयल्टी से प्रमुख आमदनी होती है। वर्ष 2017-18 में गिरावट के कार कंपनी के परिचाल राजस्व में 9.7 फीसदी की वृद्धि हुई है।
|