कार्वी फिनटेक ने बदला नाम, नए चेयरमैन नियुक्त | बीएस संवाददाता / मुंबई December 02, 2019 | | | | |
मूल कंपनी से जुड़े विवाद से खुद को अलग करने के लिए जनरल अटलांटिक की हिस्सेदारी वाली कार्वी फिनटेक ने अपना नाम बदलकर केफिन टेक्नोलॉजिज कर लिया है। प्राइवेट इक्विटी दिग्गज के पास करीब एक साल से केफिन टेक्नोलॉजिज की नियंत्रक हिस्सेदारी है। केफिन टेक ने एमवी नायर को तत्काल प्रभाव से कंपनी का गैर-कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया है। नायर अभी ट्रांसयूनियन सिबिल के चेयरमैन और भारत में प्राइवेट इक्विटी व वेंचर कैपिटल से वित्त पोषित कंपनियों के सलाहकार हैं।
पिछले हफ्ते कार्वी समूह के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक सी पार्थसारथि ने केफिनटेक से इस्तीफा दे दिया था, जो 26 लाख करोड़ रुपये वाले म्युचुअल फंड उद्योग के लिए रजिस्ट्रार व ट्रांसफर एजेंट के तौर पर काम करती है। क्लाइंट के फंडों के कथित दुरुपयोग पर कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग के खिलाफ सेबी के आदेश के बाद पार्थसारथि ने इस्तीफा दे दिया था। कार्वी समूह के पास केफिनटेक की करीब 18 फीसदी हिस्सेदारी है जबकि बाकी का स्वामित्व जनरल अटलांटिक के पास है। एक साल पहले पीई फर्म ने कार्वी समूह की हिस्सेदारी करीब 1,000 करोड़ रुपये में खरीदी थी। रजिस्ट्रार व ट्रांसफर एजेंट के तौर पर केफिन टेक्नोलॉजिज कॉरपोरेट रजिस्ट्री सेवाएं, बैक ऑफिस ऑपरेशन व डेटा प्रोसेसिंग सर्विस मुहैया कराती है। कंपनी म्युचुअल फंडों और नैशनल पेंशन सिस्टम के लिए रिकॉर्ड रखने वाली एजेंसी है।
|