मेडिकल कॉलेज पर 100 करोड़ रुपये खर्च करेगी एनटीपीसी | आर कृष्णा दास / रायपुर November 28, 2019 | | | | |
एनटीपीसी लिमिटेड छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में सरकारी मेडिकल कॉलेज के आधुनिकीकरण पर 100 करोड़ रुपये खर्च करेगी। सरकारी क्षेत्र की यह बिजली उत्पादक कंपनी रायगढ़ के लारा में 4,000 मेगावॉट की एक ताप बिजली स्टेशन लगाने जा रही है। 800 मेगावॉट की पहली इकाई शुरू की जा चुकी है, जबकि दूसरी इकाई के प्रथम चरणका काम लगभग पूरा होने वाला है। एनटीपीसी के प्रवक्ता ने कहा, 'मेडिकल कॉलेज के आधुनिकीकरण परियोजना के लिए धन पुनस्र्थापन एवं पुनर्वास बजट से जारी किया गया है।' इस पैसे का इस्तेमाल बुनियादी ढांचे के विकास, उपकरण और मेडिकल कॉलेज के संपूर्ण आधुनिकीकरण के लिए किया जाएगा।
कंपनी ने छत्तीसगढ़ सरकार के साथ एक समझौता किया है। समझौते के तहत एनटीपीसी चालू वित्त वर्ष में पहली किस्त के रूप में 25 करोड़ रुपये जारी करेगी। प्रवक्ता ने बताया कि महारत्न का ओहदा रखने वाली यह बिजली कंपनी रायगढ़ में मेडिकल कॉलेज के संपूर्ण विकास के लिए प्रतिबद्घ है ताकि जिले में स्वास्थ्य देखभाल की सुविधाओं को मजबूत किया जा सके। 2013 में स्थापित रायगढ़ के इस सरकारी मेडिकल कॉलेज का नाम वरिष्ठ भाजपा नेता लखीराम अग्रवाल के नाम पर रख गया है, लेकिन कॉलेज में शिक्षकों और अन्य सुविधाओं का अभाव है। इस मेडिकल कॉलेज में संसाधनों के अभाव पर भारतीय चिकित्सा परिषद अपनी नाखुशी जाहिर कर चुकी है।
|