पीसी ज्वैलर की फिक्स्ड डिपॉजिट की रेटिंग घटी | अभिजित लेले / मुंबई November 26, 2019 | | | | |
केयर रेटिंग्स ने पीसी ज्वैलर लिमिटेड (पीसीजे) की सावधि जमाओं की रेटिंग बीबी से घटाकर बी कर दी है। नकदी की स्थिति और कंपनी के वित्तीय लचीलेपन में गिरावट के कारण रेटिंग घटाई गई है। पिछले कुछ महीने में फंड और गैर-फंड आधारित सीमाओं के जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल देखने को मिला है। साथ ही बाजार पूंजीकरण में लगातार गिरावट आ रही है और कंपनी के नकद व बैंक शेष में भी कमी आ रही है। इस रेटिंग में हालांकि कंपनी के अनुभवी प्रवर्तकों शक्तियों को समाहित करना जारी रखा गया है, जिनका रत्न व आभूषण उद्योग में परिचालन का लंबा ट्रैक रिकॉर्ड रहा है।
पीसीजे के नाम से यह स्थापित ब्रांड है। कंपनी की फंड व गैर-फंड आधारित सीमा का औसतन पूरा इस्तेमाल हुआ है। मई 2019 में समाप्त पिछले 12 महीने में इस्तेमाल का औसत 91.13 फीसदी रहा है। 30 सितंबर 2019 को कंपनी की इन्वेंट्री 5,310 करोड़ रुपये थी, जो 30 जून 2019 को 5,092 करोड़ रुपये और 31 मार्च 2019 को 4,988.11 करोड़ रुपये थी। 30 सितंबर 2019 को इन्वेंट्री में इजाफे की वजह त्योहारी सीजन थी।
|