वाणिज्य मंत्रालय ने चीन से आयात होने वाले नाइलोन टायर कॉर्ड फेब्रिक पर मौजूदा डंपिंग रोधी शुल्क जारी रखने की आवश्यकता की समीक्षा को लेकर जांच शुरू की है। मंत्रालय ने घरेलू उद्योग से मिली शिकायतों के बाद यह कदम उठाया है। एसोसएिशन ऑफ सिंथेटिक फाइबर इंडस्ट्री ने अपने सदस्यों एसआरएफ लिमिटेड और सेंचुरी एंका लिमिटेड ने चीन से नाइलोन टायर कॉर्ड फैब्रिक के आयात पर डंपिंग रोधी शुल्क जारी रखने की सिफारिश की है। मंत्रालय की जांच इकाई व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) की एक अधिसूचना के अनुसार आवेदनकर्ताओं ने साक्ष्य पेश किया है कि चीनी कंपनियां भारत में डंपिंग कर सकती हैं। अधिसूचना के अनुसार प्राधिकरण ने शुल्क जारी रखने की जरूरत की समीक्षा को लेकर जांच शुरू की है। जांच की अवधि जुलाई 2018 से जून 2019 होगी। इसके तहत 2016-19 की अवधि के आंकड़ों का विश्लेषण किया जाएगा। इस उत्पाद पर शुल्क पहली बार अप्रैल 2015 में लगाया गया। बाद में जून 2015 में इसे फिर से पांच साल के लिए लगाया गया।
