टेस्ला ने गुरुवार को अपनी इलेक्ट्रिक पिकअप पेश की। यह गनमेटल ग्रे रंग का ऐंगुलर आकार वाला ट्रक है। यह सेना के वाहन जैसा लगता है। इसकी कीमत 39,900 डॉलर से शुरू होती है। लॉस एंजलिस में इसकी पेशकश के मौके पर टेस्ला के मुख्य कार्याधिकारी एलन मस्क ने कहा कि ट्रक के अन्य संस्करणों की कीमत 49,900 डॉलर और 69,900 डॉलर होगी। सबसे महंगा संस्करण 800 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकेगा। इसकी तुलना में टेस्ला कार का सबसे अधिक दूरी तय करने वाला मॉडल एस सिडैन 370 किलोमीटर दूरी तय कर सकता है। टेस्ला के इलेक्ट्रिक पिकअप का उत्पादन 2021 के आखिर में शुरू होने की संभावना है। इसकी बॉडी अत्यधिक सख्त स्टेनलेस स्टील से बनी है, जिसके बारे में मस्क का दावा है कि यह बुलेटप्रूफ है। इस ट्रक में चार दरवाजे और छह सीट हैं। इसकेटायर काफी बड़े हैं। इसकी टिंटेड खिड़कियां बुलेटप्रूफ शीशे से बनी हैं। मस्क ने दावा किया कि साइबरट्रक के बाहरी हिस्से पर खरोंच या गड्ढा नहीं बनेगा। उनका यह दावा सही साबित हुआ क्योंकि जब इस पर हथौड़े से चोट मारी गई तो खरोंच तक नहीं आई। हालांकि जिस दावे को लेकर टेस्ला की ऑनलाइन मीडिया में मजाक बन रहा है, वह ब्रुलेटप्रूफ शीशे की खिड़की है। जब इन खिड़कियों पर धातु के गोले फेंके गए तो ये मकड़ी के जाले की तरह चटक गए। इसके बाद मस्क ने कहा, 'अभी सुधार की गुंजाइश है।' हालांकि उन्होंने कहा कि शीशा पूरी तरह नहीं टूटा है। इस ट्रक के साथ टेस्ला पहली बार पिकअप ट्रक के उत्पादन के क्षेत्र में उतरी है। पिकअप ट्रक कारोबार में फोर्ड मोटर कंपनी के एफ-150 का दबदबा है। इस खंड में जनरल मोटर्स कंपनी और फिएट क्रिस्लर ऑटोमोबाइल एनवी के भी मॉडल हैं। गौरतलब है कि टेस्ला की मॉडल 3 सिडैन विश्व की सबसे अधिक बिकने वाली बैटरी इलेक्ट्रिक कार है। लेकिन विश्लेषकों ने कहा कि इसकी डिजाइन को देखते हुए लगता है कि साइबरट्रक एक विशेष उत्पाद से आगे नहीं बढ़ पाएगा। वाहन सलाहकार कंपनी एडमंड्स में विश्लेषक जेसिका काल्डवेल ने कहा, 'ऐसा लगता है कि यह ट्रक सिलिकॉन वैली में मस्क और उनके दोस्तों के लिए है। यह प्लंबर जैसे आम व्यक्ति के लिए नहीं है, जिसे अपना प्लंबिंग का काम करने के लिए ट्रक की जरूरत होती है।' ट्रक की डिजाइन कुछ हद तक लोटस स्प्रिट स्पोट्र्सकार से प्रभावित है, जो 1970 के दशक में जेम्स बॉन्ड की फिल्म 'द स्पाई हू लव्ड मी' और ब्लेड रनर में पनडुब्बी की तरह दोगुनी हो गई थी। यह ट्रक महज 2.9 सेकेंड में 0 से 60 मील की रफ्तार पकड़ सकता है। फोर्ड और जीएम ने कसी कमर फोर्ड के 450 होर्सपावर के एफ-150 रैप्टर ट्रक की बिक्री को देखते हुए टेस्ला का पिकअप बाजार में शक्तिशाली मॉडलों पर ध्यान देना स्वाभाविक है। फोर्ड का यह मॉडल 2009 में पेश किया गया था, जिसकी बिक्री साल दर साल बढ़ रही है। फोर्ड के प्रवक्ता माइक लेविन के मुताबिक फोर्ड को कभी इस मॉडल पर छूट देनी पड़ी, जिसकी कीमत 60,000 डॉलर के आसपास है। फोर्ड इससे भी महंगे एफ-150 लिमिटेड की बिक्री करती है, जो उसकी ताकतवर और लक्जरी पिकअप है। फोर्ड और जीएम फोर्ड मस्टंग माक ई इलेक्ट्रिक एसयूवी और इलेक्ट्रिक पिकअप के जरिये टेस्ला को सीधे टक्कर देने की तैयारी कर रही हैं। सूत्रों ने बताया कि फोर्ड ने वर्ष 2021 के आखिर तक इलेक्ट्रिक एफ-सीरीज की बिक्री शुरू करने की योजना बनाई है। वहीं जीएम ने प्रीमियम इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक और एसयूवी बनाने की योजना बनाई है, जिसमें पिकअप की बिक्री 2021 में शुरू होगी।
