मुथूट फाइनैंस ने खरीदा आईडीबीआई म्युचुअल फंड | टी ई नरसिम्हन / चेन्नई November 22, 2019 | | | | |
गोल्ड लोन एनबीएफसी मुथूट फाइनैंस (एमएफआईएन) ने शुक्रवार को कहा कि उसने सार्वजनिक क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक की म्युचुअल फंड इकाई करीब 215 करोड़ रुपये में खरीदने के लिए उसके साथ करार किया है। इस अधिग्रहण के जरिये गोल्ड लोन कंपनी 26 लाख करोड़ रुपये वाले म्युचुअल फंड उद्योग में प्रवेश कर जाएगी।
मुथूट फाइनैंस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक जॉर्ज एलेक्जेंडर मुथूट ने कहा, म्युचुअल फंड क्षेत्र में आईडीबीआई म्युचुअल फंड भरोसेमंद कंपनी है और उसके पास निष्ठावान ग्राहकों का स्थिर आधार है। ऐसी स्थापित कंपनी के जरिए इस क्षेत्र में प्रवेश कर मुथूट गौरवान्वित महसूस कर रही है। मुथूट समूह में हम जिस तरह के कारोबारी मकसद और ग्राहक केंद्रित तरीके का पालन करते हैं, वह म्युचुअल फंड उद्योग के कारोबारी मकसद के मुताबिक है।
मुथूट फाइनैंस लिमिटेड, आईडीबीआई ऐसेट मैनेजमेंट लिमिटेड और आईडीबीआई एमएफ ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड की 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। उल्लेखनीय है कि आईडीबीआई बैंक सभी गैर-प्रमुख कारोबार से बाहर निकल रहा है क्योंकि उसका एनपीए काफी ज्यादा बढ़ गया है।
बैंक का शुद्ध घाटा सितंबर तिमाही में 3,459 करोड़ रुपये रहा। बैंक का सकल एनपीए अनुपात 29.43 फीसदी रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले थोड़ा बेहतर है। बैंक का शुद्ध एनपीए अनुपात एक तिहाई घटकर 5.97 रह गया, जो पहले 17.30 था। बैंलेंस शीट का दबाव घटाने के लिए बैंक अपने सभी गैर-प्रमुख कारोबार बेचने की कोशिश कर रहा था। मौजूदा बिक्री इसी योजना का हिस्सा है।
जनवरी 2019 में एलआईसी ने आईडीबीआई बैंक की 51 फीसदी हिस्सेदारी की खरीद पूरी कर ली। सेबी के नियम के मुताबिक, कोई इकाई एक से ज्यादा म्युचुअल फंड में 10 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी नहीं रख सकती। मुथूट के सौदे से एलआईसी को सेबी के साथ कानूनी लड़ाई टालने में मदद मिलेगी। साल 2010 में आईडीबीआई बैंक की तरफ से प्रवर्तित आईडीबीआई म्युचुअल फंड लाभ कमाने वाली एएमसी में से एक है और उसका एयूएम 5,300 करोड़ रुपये से ज्यादा है। आईड़ीबीआई म्युचुअल फंड की 22 योजनाएं संचालित हो रही हैं। 31 मार्च 2019 को आईडीबीआई बैंक की इस एएमसी में हिस्सेदारी 66.67 फीसदी थी जबकि आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स ऐंड सिक्योरिटीज की 33.33 फीसदी। यह सौदा फरवरी 2020 तक पूरा होने की संभावना है।
|