भारत सीरम ऐंड वैक्सीन में बहुलांश हिस्सेदारी लेगी एडवेंट | रंजू सरकार / नई दिल्ली November 18, 2019 | | | | |
निजी इक्विटी फर्म एडवेंट इंटरनैशनल (एडवेंट) ने एक गुप्त सौदे के तहत भारत सीरम ऐंड वैक्सीन लिमिटेड में बहुलांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए एक निश्चित समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। भारत सीरम महिला स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की बायोफार्मास्युटिकल कंपनी है। वह भारत सहित उभरते बाजारों में प्रजनन संबंधी उपचार, गंभीर चिकित्सा और आपातकालीन दवा क्षेत्र में काम करती है। भारत सीरम के दो बहुलांश हिस्सेदार ऑर्बिमेड पीई और कोटक पीई अब अपना निवेश समेटते हुए पूरी तरह कंपनी से बाहर हो जाएंगी। एडवेंट ने एक बयान में कहा है कि भारत सीरम की स्थापना करने वाले दफ्तरी परिवार की कंपनी में उल्लेखनीय शेयर हिस्सेदारी बरकरार रहेगी और वह अगले चरण की वृद्धि के लिए साझेदारी करने जा रहा है।
वर्ष 1971 में मुंबई में स्थापित भारत सीरम देश में सबसे तेजी से उभरने वाली बायोफार्मास्युटिकल कंपनियों में शामिल है। कंपनी बायोटेक और बायोलोजिकल दवाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए इंजेक्शन वाली विशेष दवाओं का अनुसंधान, विकास, विनिर्माण एवं बिक्री करती है। इस सौदे के साथ ही एडवेंट ने 2019 में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की सात कंपनियों में 2.2 अरब डॉलर की निवेश प्रतिबद्धता जताई है। इससे वैश्विक स्तर पर इस क्षेत्र में उसकी पैठ बढ़ेगी। फर्म ने इस साल स्वास्थ्य सेवा, उपभोक्ता उत्पाद एवं वित्तीय सेवा जैसे क्षेत्र की पांच भारतीय कंपनियों में 60 करोड़ डॉलर से अधिक का निवेश किया है।
एडवेंट इंटरनैशनल के निदेशक पंकज पटवारी ने कहा, 'भारत सीरम के पास ऊंची वृद्धि वाली श्रेणियों में बायोटेक एवं बायोलोजिकल दवाओं का विशेष पोर्टफोलियो है।' उन्होंने कहा, 'हम कंपनी के दमदार आरऐंडडी पाइपलाइन को लेकर काफी उत्साहित हैं। इससे हमें भारत और वैश्विक बाजारों में मौजूद अवसरों को भुनाने में मदद मिलेगी।'
|