बिजली कारोबार अलग नहीं करेगी सीईएससी | अभिषेक रक्षित / कोलकाता November 14, 2019 | | | | |
सीईएससी लिमिटेड ने बिजली उत्पादन व वितरण कारोबार अलग नहींं करने का फैसला किया है। कंपनी ने हालांकि पहले इस तरह की योजना बनाई थी। बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा, आज हुई बैठक में निदेशक मंडल ने इस पर चर्चा की और कंपनी, शेयरधारकों और अन्य हितधारकों के हक में इस पर आगे नहीं बढऩे का फैसला लिया। वितरण कंपनी सीईएससी और बिजली उत्पादन कंपनी हल्दिया एनर्जी लिमिटेड के तौर पर कारोबारों को अलग किया जाना था, लेकिन बिजली उत्पादन कंपनी को पश्चिम बंगाल बिजली नियामक आयोग के विरोध का सामना करना पड़ा, जिसने कारोबार अलग करने की स्थिति में दोनों कंपनियों के बीच परिसंपत्तियोंं के वितरण पर चिंता जताई। साथ ही नियामक ने कारोबार बंटवारे की स्थिति में सीईएससी के नियोजित बिजली खरीद करार को मंजूर करने से इनकार कर दिया।
सूत्रों ने कहा कि नियामक ने इस संबंध मेंं पिछले साल सीईएससी को पत्र भेजा था, जिसके जवाब में सीईएससी ने कहा था कि अलग होने वाली इकाइयोंं में से किसी को भी मूल कंपनी से फायदा नहींं मिला। सीईएससी ने हालांकि इसके लिए एनसीएलटी से मंजूरी हासिल कर ली थी, लेकिन पश्चिम बंगाल बिजली नियामक आयोग ने कहा कि बिजली खरीद करार को मंजूरी से पहले उसे कानून के मुताबिक नियामक की मंजूरी लेनी होगी। इस बीच, संजीव गोयनका के बेटे शाश्वत गोयनका को सीईएससी के बोर्ड में वाइस चेयरमैन व अतिरिक्त निदेशक के तौर पर शामिल कर लिया गया।
|