रेटिंग एजेंसी मूडीज ने आज फिर रिलायंस इंडस्ट्रीज की रेटिंग स्थिर परिदृश्य के साथ की है। एजेंसी ने कहा कि रेटिंग से पिछले 2 साल में आरआईएल के पैमाने और बिनजेस मिक्स में उल्लेखनीय सुधार का पता चलता है। अपने बयान में उसने कहा है, 'मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने आरआईएल की बीएए2 डोमेस्टिक लॉन्ग टर्म इशूअर रेटिंग और फॉरेन करेंसी सीनियर अनसिक्योर्ड रेटिंग की पुष्टि की है। इसके साथ ही मूडीज ने रिलायंस होल्डिंग यूएसए द्वारा आरआईएल की गारंटी के साथ जारी अमेरिकी डॉलर में नामित बॉन्ड की बीएए2 समर्थित घरेलू मुद्रा सीनियर असुरक्षित कर्ज रेटिंग की भी पुष्टि की है।'
