गोदरेज कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 28.36 फीसदी गिरकर 413.88 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक साल पहले की जुलाई-सितंबर अवधि में कंपनी का कर पश्चात एकीकृत लाभ 577.73 करोड़ रुपये रहा था। जीसीपीएल ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि के दौरान कंपनी की एकीकृत बिक्री 1.33 फीसदी गिरकर 2,608.15 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की दूसरी तिमाही में 2,643.26 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी की कार्यकारी चेयरपर्सन निसाब गोदरेज ने कहा, हमारा प्रदर्शन 2019-20 की दूसरी तिमाही में स्थिर रहा। आर्थिक नरमी के बीच हमारे भारतीय कारोबार ने मात्रा के आधार पर 7 फीसदी की मजबूत वृद्धि की है। उन्होंने कहा, हमें आगामी तिमाहियों में एफएमसीजी उद्योग में और अपने व्यवसाय में धीरे-धीरे सुधार दिखने की उम्मीद है। कंपनी ने कहा कि मूल्य के आधार पर भारत में उसकी बिक्री एक फीसदी बढ़कर 1,490 करोड़ रुपये रही। इमामी का एकीकृत शुद्ध लाभ बढ़ा तेल, साबुन जैसे दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनी इमामी लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 16.44 फीसदी बढ़कर 95.99 करोड़ रुपये रहा। कंपनी कहा कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 82.44 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में परिचालन आय 660.05 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 628.21 करोड़ रुपये रही थी। इस प्रकार यह पांच फीसदी की वृद्धि को दर्शाता है। घरेलू कारोबार में चुनौतीपूर्ण नकदी की स्थिति और खपत के माहौल रहने के कारण इस तिमाही में मामूली वृद्धि देखी गई। हालांकि, इस दौरान अंतरराष्ट्रीय व्यापार में 20 फीसदी की अच्छी वृद्धि दर्ज की गई। निदेशक मंडल ने चालू वित्त वर्ष के लिए 2 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित किया है। ल्यूपिन को 123 करोड़ रुपये का घाटा दवा कंपनी ल्यूपिन को 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में कुछ विशेष अप्रत्याशित खर्चों के प्रावधान की वजह से 123.44 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध घाटा उठाना पड़ा है। इस दौरान उसे अमेरिका में एक मुकदमे के समाधान के लिए एकमुश्त भुगतान का प्रावधान करना पड़ा। इसी तरह जापान में इंजेक्टेबल उत्पाद के कारोबार को बेचने में नुकसान उठाना पड़ा। मुंबई स्थित इस कंपनी ने वर्ष 2018-19 की जुलाई-सितंबर की अवधि में 288.45 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था। कंपनी ने कहा कि दूसरी तिमाही में परिचालन से होने वाली कुल आय 4,359.65 करोड़ रुपये हो गई, जो साल भर पहले की समान अवधि में 3,951.06 करोड़ रुपये थी। केनरा बैंक का शुद्ध लाभ 14 फीसदी बढ़ा सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ सितंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में 14 फीसदी बढ़कर 405.49 करोड़ रुपये हो गया। परिचालन से अच्छी आय और फंसे कर्ज में गिरावट इसकी वजह रही। बैंक ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक साल पहले की जुलाई-सितंबर अवधि के दौरान बैंक को 356.55 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। बैंक ने बताया कि 2019-20 की दूसरी तिमाही में उसकी कुल एकीकृत आय बढ़कर 15,509.36 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले इसी तिमाही में यह आंकड़ा 13,437.83 करोड़ रुपये था।
