13 हजार की छंटनी करेगी कॉग्निजेंट | |
देवाशिष महापात्र और गिरीश बाबू / बेंगलूरु/चेन्नई 10 31, 2019 | | | | |
► तीसरी तिमाही में अनुमान से बेहतर राजस्व वृद्धि
► पूरे साल का राजस्व अनुमान बढ़ाया
► कंटेंट कारोबार भी बंद करेगी कंपनी
सूचना प्रौद्योगिक सेवा प्रदाता कंपनी कॉग्निजेंट ने आज कहा कि वह लागत कम करने के लिए मध्य से वरिष्ठ स्तर के 7,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी। साथ ही उसकी कंटेंट कारोबार को भी बंद करने की योजना है जिससे 6,000 अन्य कर्मचारियों के भी प्रभावित होने की आशंका है। नैसडैक में सूचीबद्ध इस कंपनी के 30 सितंबर को समाप्त तीसरी तिमाही के परिणाम अनुमानों के मुताबिक रहे। कंपनी ने परिणामों के साथ ही लागत कम करने के उपायों की भी घोषणा की। कंपनी को टीसीएस और इन्फोसिस जैसी भारतीय कंपनियों से कड़ी चुनौती मिल रही है। भारत में इस कंपनी के 13 केंद्रों में करीब 200,000 कर्मचारी हैं। यह संख्या दुनियाभर में कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या का 70 फीसदी है।
हालांकि अमेरिकी कंपनी ने भारत में अपनी पुनर्गठन योजनाओं के बारे में नहीं बताया लेकिन इससे कंपनी के भारतीय कर्मचारियों में चिंता बढ़ गई। आईटी क्षेत्र के कर्मचारियों की स्वघोषित संस्था फोरम फॉर आईटी एम्प्लॉईज ने कॉग्निजेंट के इस कदम की कड़ी आलोचना की है और कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की चेतावनी दी है। 2019 की तीसरी तिमाही में कॉग्निजेंट का शुद्ध मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 4.1 फीसदी बढ़कर 49.7 करोड़ डॉलर रहा। पिछले साल उसने इस दौरान 47.7 करोड़ डॉलर का मुनाफा अर्जित किया था। क्रमिक आधार पर कंपनी का शुद्ध मुनाफा 2.4 फीसदी घटा है।
सितंबर तिमाही में कंपनी का राजस्व 4.25 अरब डॉलर रहा जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 4.2 फीसदी और पिछली तिमाही से 2.65 फीसदी अधिक है। स्थिर मुद्रा संदर्भ में कॉग्निजेंट का राजस्व पिछले साल की तुलना में 5.1 फीसदी बढ़ा। इस दौरान कंपनी का डिजिटल राजस्व 20 फीसदी के दायरे में बढ़ा और कंपनी के कुल राजस्व में इसकी हिस्सेदारी 35 फीसदी रही। कॉग्निजेंट ने पूरे साल के लिए अपने राजस्व अनुमान के निचले स्तर को बढ़ाया है। कंपनी का कहना है कि स्थिर मुद्रा संदर्भ में वह 2019 में अपने राजस्व में 4.6 से 4.7 फीसदी तक बढ़ोतरी की उम्मीद कर रही है। पहले यह अनुमान 3.9 से 4.9 फीसदी था।
कंपनी का कहना है कि पुनर्गठन उपायों के तहत 10,000 से 12,000 मध्य से वरिष्ठ स्तर के कर्मचारियों को उनकी मौजूदा भूमिका से हटाया जाएगा और उनमें से 5,000 को दूसरे कामों का प्रशिक्षण देकर फिर से रखा जाएगा। इस तरह कंपनी छंटनी या काम खत्म करके 5,000 से 7,000 कर्मचारियों की कटौती करेगी। यह आंकड़ा कर्मचारियों की कुल संख्या का करीब दो फीसदी है। कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी ब्रायन हम्फ्रीज ने कहा, 'आज हम अपने परिचालन मॉडल को आसान बनाने और लागत में कटौती के कार्यक्रम की घोषणा कर रहे हैं। इससे हमें कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए फंड मिलेगा। आने वाले दिनों में हम कंपनी की वृद्धि की पूरी संभावनाओं का रास्ता अपनाएंगे और कंपनी को फिर से उसके ऐतिहासिक मुकाम पर पहुंचाएंगे।'
कॉग्निजेंट ने साथ ही कंटेंट मॉडरेशन कारोबार से निकलने की घोषणा की है। कॉग्निजेंट फेसबुक जैसी कंपनियों को कंटेंट मॉडरेशन बिज़नेस मुहैया कराती है। इसके बंद होने से करीब 6,000 कर्मचारी प्रभावित होंगे। इससे कंपनी को सालाना 24 से 27 करोड़ डॉलर के राजस्व का नुकसान होगा।
|