दीवाली पर बॉक्स ऑफिस की घटी कमाई | |
सोहिनी दास / 10 28, 2019 | | | | |
► हाउसफुल-4 और दो अन्य फिल्मों ने सप्ताह के आखिरी तीन दिन में कुल 59.7 करोड़ रुपये कमाए
► यशराज फिल्म्स की 'वॉर' ने पहले सप्ताहांत में 96 करोड़ रुपये कमाए
► वर्ष 2018 में आई ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने पहले सप्ताहांत में 123 करोड़ रुपये की कमाई की थी
► राजकुमार राव की 'मेड इन चाइना' ने कमाए 3.75 करोड़ रु.
वर्ष 2019 के शुरुआती नौ महीने कमाई के मामले में भले ही पिछले वर्ष से बेहतर रहे हों लेकिन दीपावली के मौके पर सप्ताहांत में बॉक्स ऑफिस की कमाई घट गई। बहुप्रतीक्षित फिल्म हाउसफुल-4 और दो अन्य फिल्मों की शुरुआत औसत रही। इस वर्ष रिलीज हुई कुछ दूसरी फिल्मों के मुकाबले हाउसफुल-4 को 3 दिन का सप्ताहांत मिला। इससे पहले दशहरे के करीब आई यशराज फिल्म्स की फिल्म वॉर ने लॉन्च के पहले सप्ताहांत में 96 करोड़ रुपये की कमाई की थी और यह अभी तक सिनेमाघरों में लगी हुई है। इसके अलावा जून महीने में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म भारत ने पहले सप्ताह में 95.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
दीपावली के सप्ताहांत तीन फिल्में रिलीज हुईं। राजकुमार राव अभिनीत 'मेड इन चाइना', तापसी पन्नू की 'सांड की आंख' और अक्षय कुमार की हाउसफुल-4 ने एक साथ 59.7 करोड़ रुपये की कमाई की। वर्ष 2018 में पांच दिन के शुरुआती सप्ताहांत में ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने 123 करोड़ रुपये की कमाई की थी। हाउसफुल-4 की पहले दिन की आमदनी 19.08 करोड़ रुपये थी और रविवार तक उसने 53.22 करोड़ रुपये की कमाई की। इस दौरान राजकुमार राव की मेड इन चाइना और तापसी पन्नू की सांड की आंख की आमदनी क्रमश: 3.75 करोड़ रुपये और 2.8 करोड़ रुपये रही।
मजेदार बात यह है कि वर्ष 2018 में आई यशराज फिल्म्स की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान फ्लॉप रही थी। यह भारतीय बॉक्स ऑफिस से 220 करोड़ रुपये के अपने कुल बजट को वसूलने में विफल रही थी। हालांकि इसने दुनिया भर में कुल 335 करोड़ रुपये कमाए। ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का भारत में कुल कलेक्शन लगभग 151.19 करोड़ रुपये रहा। इस फिल्म ने अपने शुरुआती दिन (भारत में 5000 स्क्रीन पर रिलीज) में 52.25 करोड़ रुपये कमाए थे लेकिन दूसरे ही दिन इसकी कमाई में तेज गिरावट आई।
कारोबारी पंडितों का मानना है कि इस त्योहारी सीजन में बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि इस सप्ताह के अवकाश वाले दिनों में तीनों फिल्में कितनी कमाई कर पाती हैं। हाउसफुल-4 के लिए फिल्म कारोबार विश्लेषक तरण आदर्श ने ट्वीट किया, 'हाउसफुल-4 दूसरे दिन स्थिर बनी रही... कुछ जगहों पर थोड़ी तेजी आई लेकिन कुछ जगह कमाई घटी... अवकाश के कारण सोमवार की कमाई अहम होगी.... बेहतर प्रदर्शन के लिए मंगलवार से गुरुवार तक की कमाई का प्रमुख योगदान होगा। शुक्रवार को 19.08 करोड़ रुपये, शनिवार को 18.81 करोड़ रुपये। हाउसफुल4 का कुल 37.89 करोड़ रुपये का कारोबार।'
उद्योग अनुमान के अनुसार सोमवार को फिल्म 40-45 प्रतिशत बुकिंग के साथ शुरुआत करेगी। हाउसफुल-4 से उम्मीद थी की वह पहले सप्ताहांत में 20-22 करोड़ रुपये और बॉक्स ऑफिस पर कुल 175-200 करोड़ रुपये का कारोबार करेगी। एक ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म बुक माय शो के सीओओ आशीष सक्सेना ने फिल्म की रिलीज से पहले बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया था, 'इस साल दो और रिलीज हुई हैं जिन्होंने कई फिल्मों के साथ स्क्रीन का बंटवारा किया है। वर्तमान अग्रिम बुकिंग के रुझान के आधार पर हाउसफुल-4 शुरुआत में 20-22 करोड़ रुपये और कुल 175-200 करोड़ रुपये की कमाई करने के लिए तैयार है।' ये आंकड़े दशहरा पर रिलीज हुई यशराज फिल्म्स की 'वॉर' से भी खराब रहे। 170 करोड़ रुपये के बजट में बनी वॉर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 309.25 करोड़ रुपये की कमाई की है।
हालांकि 2019 के पहले नौ महीने बॉक्स ऑफिस के लिए शानदार रहे और गत वर्ष की समान अवधि के मुकाबले अधिक कमाई की। उद्योग से मिले आंकड़े बताते हैं कि जनवरी से सितंबर तक रिलीज हुई शीर्ष हिंदी और अंग्रेजी फिल्मों ने घरेलू बॉक्स ऑफिस से 3,860 करोड़ रुपये कमाए जो पिछले वर्ष की समान अवधि की कमाई से 25 प्रतिशत अधिक है।
|