धनतेरस पर आभूषणों की बढ़ी मांग | दिलीप कुमार झा / मुंबई October 25, 2019 | | | | |
इस साल धनतेरस पर आभूषण कारोबारियों के यहां जबरदस्त भीड़ देखी गई। कारोबारी आभूषणों की बिक्री में 15-20 प्रतिशत बढ़ोतरी का दावा कर रहे हैं। बिक्री के कुल आंकड़ों में ऐसे ऑर्डरों की अच्छी खासी हिस्सेदारी रही है, जो धनतेरस के दिन आभूषण लेने के लिए ही दिए गए थे। पोपली ऐंड संस के निदेशक राजीव पोपली कहते हैं, 'कई वर्षों बाद लोग सोने एवं हीरे के आभूषणों की जमकर खरीदारी करते देखे गए हैं। मोटे तौर पर ऐसा लगता है कि लोगों ने धनतेरस के दिन आभूषणों के ऑर्डर पहले ही दे रखे थे। आभूषण कारोबारियों को ग्राहकों की पसंद के गहने बनाने में कुछ समय भी लगता है। हीरे एवं सोने के हल्के आभूषणों के लिए नए ऑर्डर भी खासी तादाद में आए हैं, लेकिन धनतेरस पर आभूषण लेने के लिए पहले दिए गए ऑर्डर की हिस्सेदारी इस साल सोने की बिक्री में खासी अधिक है।'
पिछले दिनों में खुदरा आभूषण कारोबारियों के यहां बड़ी तादाद में ग्राहक उमरे हैं। इससे पहले जुलाई और अगस्त में सोने की कीमतों में तेजी से ग्राहक खरीदारी से छिटक रहे थे। सोने पर बढ़े आयात शुल्क (10 प्रतिशत से बढ़कर 12.5 प्रतिशत), ऊंची कीमतें, आर्थिक मंदी, ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की खस्ता हालत और वैश्विक स्तर पर प्रमुख देशों के बीच व्यापार से संबंधित मुद्दों पर तनाव से ग्राहकों ने खरीदारी टाल दी थी। प्रति 10 ग्राम 40,000 के सर्वकालिक स्तर पर पहुंचने के बाद सोने में आई गिरावट के बावजूद मानक सोने ने पिछले एक साल के दौरान 21 प्रतिशत प्रतिफल दिया है। शुक्रवार को यह प्रति 10 ग्राम 38,570 रुपये स्तर पर था। इसी तरह, चांदी ने भी खरीदारों को निराश नहीं किया है। पिछले एक साल के दौरान इसने 20 प्रतिशत फायदा दिया है।
विश्व स्वर्ण परिषद में प्रबंध निदेशक (भारत) सोमसुंदरम पीआर कहते हैं, 'सोने की कीमतों में तेज उछाल और सराफा बाजार में भारी छूट से तीसरी तिमाही में कारोबार और ग्राहकों के उत्साह पर असर डाला है, लेकिन धनतेरस ने मानो मिजाज ही बदल दिया है। कुल मिलाकर पहले से भी धनतेरस पर भारी खरीदारी की उम्मीद की जा रही थी। अच्छी बारिश और कीमतों में कमी के साथ सोने की खरीदारी पर आकर्षक पेशकश ने ग्राहकों को दुकानों तक खींचने में बड़ी भूमिका निभाई है।' उपहार में देने के लिए सोने के हल्के एवं शादी-विवाह और निजी इस्तेमाल के लिए हीरे के आभूषणों की खरीदारी में खासी तेजी दिखी है। सोना एवं हीरे के आभूषणों पर मिल रही भारी छूट और कुछ मुफ्त उपहारों के कारण खुदरा कारोबारियों के यहां लोगों की भारी भीड़ देखी गई। इस बीच, साबूत सोने एवं आभूषणों की बिक्री की धमक डिजिटल बाजार में भी पहुंची है।
डिजिटल एवं फिजिकल गोल्ड कंपनी ऑगमॉन्ट के निदेशक सचिन कोठारी कहते हैं, 'पिछले साल के मुकाबले इस बार धनतेरस के दिन डिजिटल सोने की बिक्री दोगुनी हो गई। हमें इसकी बिक्री और तेजी से बढऩे की उम्मीद है।'डिजिटल गोल्ड बेचने वाली 3 से 5 इकाइयों को सोने की बिक्री करने वाली एमएमटीसी-पीएएमपीएस ने कहा कि आम दिनों के मुकाबले धनतेरस के दिन उनकी बिक्री 6-7 प्रतिशत अधिक रहने की उम्मीद है। कंपनी के अनुसार पिछले साल धनतेरस के दिन डिजिटल गोल्ड की बिक्री 5 गुना अधिक रही थी। डब्ल्यूएचपी ज्वैलर्स के निदेशक आदित्य पेठे ने कहा कि इन दिनों ग्राहक आभूषणों की खरीदारी कर रहे हैं और त्योहार बिक्री में चार चांद लगा देते हैं।
|