पीएनबी हाउसिंग फाइनैंस का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 45 फीसदी बढ़कर 366.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में कंपनी को 253 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी की कुल आय चालू वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में 2,230.34 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,808.26 करोड़ रुपये रही थी।
पीएनबी हाउसिंग की गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) 30 सितंबर 2019 को समाप्त तिमाही में कुल कर्ज का 0.84 फीसदी रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 0.45 फीसदी थी। शुद्ध गैर-निष्पादित परिसपंत्ति आलोच्य तिमाही में 0.65 फीसदी रही, जो एक साल पहले 2018-19 की इसी तिमाही में 0.35 फीसदी थी। कंपनी के प्रबंध निदेशक संजय गुप्ता ने कहा कि आवास क्षेत्र के लिए यह समय चुनौतीपूर्ण बना हुआ है और ऐसे हालात में कंपनी अपने कारोबार, खातों की गुणवत्ता और वित्तीय निष्पादन पर विशेष ध्यान दे रही है।