दो माह में जारी होंगे वैट व जीएसटी रिफंड! | बीएस संवाददाता / नई दिल्ली October 22, 2019 | | | | |
दिल्ली सरकार ने कारोबारियों को वैट व जीएसटी रिफंड तेजी से जारी करने का भरोसा दिया है। इससे उन्हें अटके रिफंड के कारण कार्यशील पूंजी की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा। चैंबर ऑफ ट्रेड ऐंड इंडस्ट्री के पदाधिकारियों ने दिल्ली के वैट व जीएसटी आयुक्त एच राजेश प्रसाद से लंबित रिफंड के मसले पर मुलाकात की, जिसमें कारोबारियों ने आयुक्त से रिफंड मामले तेजी से निपटाने की अपील की। जिस पर आयुक्त प्रसाद ने कारोबारियों को भरोसा दिया कि विभाग दो महीने के भीतर लंबित वैट व जीएसटी रिफंड जारी कर देगा।
इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि दिल्ली की सड़कें चमकाकर यूरोपीय शहरों की तरह की जाएंगी। प्रयोगिक परियोजना के तौर पर 9 सड़कों के री-डिजाइन को मंजूरी दी गई है। तीन सड़कों के लिए कार्य आदेश जारी हो चुके हैं और 15 नवंबर तक सभी कार्य आदेश जारी हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली की सड़कों को पहली बार आधुनिक डिजाइन व प्लान से विकसित किया जाएगा। इससे इन सड़कों पर जाम और दुर्घटना की समस्या न हो। इस परियोजना के तहत पहले चरण में 45 किलोमीटर सड़क को री-डिजाइन करने पर 400 करोड़ रुपये खर्च होंगे। फु टपाथ, नॉन मोटर वाहन के लिए जगह के साथ ही दिव्यांगों के हिसाब से फुटपाथ को डिजाइन किया जाएगा।
अभी सड़कों के किनारे हरियाली का दायरा बहुत कम है। नए डिजाइन में फु टपाथ पर पेड़ के लिए जगह होगी और हरित पट्टी के लिए भी जगह होगा। ऑटो व ई-रिक्शा के लिए अलग से जगह व स्टैंड होगा। बारिश के पानी को जमीन में री-चार्ज करने के लिए सड़क की ढाल ठीक किया जाएगा। सड़कों के आस पास पार्किंग के लिए स्थान, हरित पट्टी, खुला स्पेस, साइकिल लेन और पैदल पथ आदि की व्यवस्था की जाएगी।
|