पीरामल एंटरप्राइजेज का मुनाफा 29 फीसदी बढ़ा | सुब्रत पांडा / मुंबई October 21, 2019 | | | | |
पीरामल एंटरप्राइजेज का कर पूर्व लाभ सितंबर तिमाही में 29 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 733 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 570 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की शुद्ध लाभ इस अवधि में 18 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 569 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 480 करोड़ रुपये रहा था। दवा व अन्य कारोबार में बेहतरी के कारण कुल आय में बढ़ोतरी और परिचालन खर्च कम रहने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा। कंपनी का कुल राजस्व इस दौरान 15 फीसदी बढ़कर 3,604 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 3,144 करोड़ रुपये रहा था।
जहां तक कंपनी की वित्तीय सेवा इकाई का सवाल है, सितंबर तिमाही में लोनबुक 53,055 करोड़ रुपये रही और खुदरा पोर्टफोलियो 6,393 करोड़ रुपये रहा, जो लोनबुक का 12 फीसदी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 4 फीसदी रहा था। डेवलपर का पोर्टफोलियो लोनबुक का 48 फीसदी रहा, जो पहले 66 फीसदी रहा था। कंपनी ने दूसरी मिताही में 3,100 करोड़ रुपये कर्ज वितरित किए, जो क्रमिक आधार पर 35 फीसदी कम है। कंपनी का शुद्ध ब्याज मार्जिन इस अवधि में 5.4 फीसदी रहा। कंपनी की उधारी की औसत लागत पहली छमाही में 11 फीसदी रही, वहीं कर्ज पर औसत प्रतिफल 14 फीसदी रहा। कंपनी का कर्ज-इक्विटी अनुपात 2.9 गुना रहा।
कंपनी की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां 0.9 फीसदी रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 0.5 फीसदी रही थी। क्रमिक आधार पर परिसंपत्ति गुणवत्ता 0.9 फीसदी पर स्थिर बनी रही। कंपनी ने फंसे कर्ज के लिए लोनबुक के 1.8 फीसदी के बराबर प्रावधान किया। पीरामल का पूंजी पर्याप्तता अनुपात सितंबर तिमाही में 30 फीसदी रहा।
|