दिल्ली में प्रदूषण रहित सामूहिक दीवाली | बीएस संवाददाता / October 21, 2019 | | | | |
दिल्ली सरकार ने इस साल कनॉट प्लेस में प्रदूषण रहित सामूहिक दीवाली मनाने की अधिकारिक घोषणा कर दी है। सामूहिक दीवाली का उद्देश्य लोगों को पटाखों से दूर रखना भी है। ताकि प्रदूषण नियंत्रित हो सके। कारोबारी व अन्य कुछ लोग सुरक्षा व जाम की समस्या को लेकर कनॉट प्लेस में दीवाली मनाने पर सवाल उठा रहे थे। लेकिन सरकार ने कनॉट प्लेस में ही दीवाली मनाने का निर्णय लिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बताया, ' इस बार हम सारी दिल्ली के लोग एक बड़े परिवार की तरह मिलकर एक साथ कनॉट प्लेस में प्रदूषणरहित दीवाली मनाएंगे। 26-29 अक्टूबर तक कार्यक्रम चलेगा और इस दौरान 6 से 10 बजे तक भव्य लेजर शो का इंतजाम किया गया है। लेजर शो हर एक घंटे के दौरान होगा। केजरीवाल ने दिल्ली वालों से परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ इस सामूहिक दीवाली में आने की अपील की। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किसी भी तरह के पास की जरूरत नहीं और प्रवेश मुफ्त होगा।' मुख्यमंत्री ने कहा कि सामूहिक दीवाली के लिए पूरे कनॉट प्लेस को सजाया जाएगा।
लेजर शो के अतिरिक्त कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। साथ ही इस अवसर पर खानपान की व्यवस्था होगी। कारोबारियों द्वारा इस आयोजन से उनका कारोबार घटने के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि बड़ी संख्या में लोगों के इस आयोजन में आने से कारोबार घटेगा नहीं, बल्कि काफी बढ़ जाएगा। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि पटाखे जलाने से ज्यादा मजा लेजर दीवाली मनाने में आएगा। इसलिए इस कार्यक्रम में शामिल होकर प्रदूषणरहित दीवाली मनाएं। कनॉट प्लेस के आस पास पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी, पार्किंग स्थल से लोगों को कार्यक्रम स्थल तक लाने के लिए बैटरी चालित वाहनों का इंतजाम भी किया जाएगा।
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल 26 अक्टूबर को इस सामूहिक दीवाली का शुभारंभ करेंगे और इस अवसर पर मुख्यमंत्री केजरीवाल भी उपस्थित रहेंगे। सरकार इस साल सामूहिक दीवाली के सफल होने पर अगले साल से दिल्ली में कई जगह इस तरह की दीवाली मनाएगी।
|