सभी नियामकीय बाधाओं को पार करते हुए एचडीएफसी लिमिटेड प्रवर्तित अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनैंस कंपनी गृह फाइनैंस ने आज कोलकाता के बंधन बैंक के साथ विलय पूरा कर लिया। बैलेंस शीट का विलय 24 अक्टूबर से होगा जब बंधन बैंक एकीकृत वित्तीय नतीजे घोषित करेगा। 30 जून 2019 को बंधन बैंक के कुल बैंकिंग आउटलेट की संख्या करीब 4,013 थी। इस नेटवर्क में 999 शाखाएं और 3,014 डोरस्टेप सर्विस सेंटर शामिल है। दूसरी ओर, गृह की 195 शाखाएं हैं। बंधन बैंक ने आज 106 नए अतिरिक्त होम लोन वितरण पॉइंट खोलने का ऐलान किया। इस तरह से कुल मिलाकर करीब 301 बंधन बैंक गृह सेंटर होंगे, जो होम लोन वितरण करेंगे। बंधन बैंक खुद को लगातार यूनिवर्सल बैंक बनाने की कोशिश कर रहा है, हालांकि उसका 86 फीसदी पोर्टफोलियो माइक्राफाइनैंस की ओर संकेंद्रित है। 30 जून को बैंक की कुल उधारी 45,420 करोड़ रुपये थी। अभी तक कॉरपोरेट लोन को लेकर उसका अनुभव उत्साहजनक नहीं रहा है। आईएलऐंडएफएस संकट में बैंक अपने हाथ जला चुका है और उस कर्ज के लिए बैंक को 385 करोड़ रुपये का प्रावधान करना पड़ा था। विलय के बाद माइक्रोफाइनैंस के बाद हाउसिंग फाइनैंस बंधन बैंक का दूसरा सबसे बड़ा कारोबार होगा। गृह फाइनैंस का कुल लोनबुक 17,737 करोड़ रुपये था।
