मल्टीप्लेक्स शृंखला परिचालक पीवीआर का शुद्ध लाभ सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 35 फीसदी की उछाल के साथ 47.67 करोड़ रुपये पर पहुंच गया और इस तरह से कंपनी ने राजस्व में मजबूत बढ़ोतरी के दम पर बाजार के अनुमान को पीछे छोड़ दिया। कंपनी का परिचालन राजस्व सालाना आधार पर 37 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 973.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी का कर पूर्व लाभ 73.49 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 55.71 करोड़ रुपये रहा था।
विश्लेषकों ने हालांकि कहा कि राजस्व के अलावा एबिटा के आंकड़े सालाना आधार पर तुलना योग्य नहीं हैं क्योंकि कंपनी ने नए लेखा मानक अपनाए हैं। एसबीआईकैप सिक्योरिटीज के अंशुल अग्रवाल ने कहा, राजस्व के लिहाज से पीवीआर के लिए दूसरी तिमाही अच्छी रही है। सितंबर सामान्य तौर पर कमजोर तिमाही रहती है, लेकिन अच्छी फिल्में रिलीज होने के कारण राजस्व की रफ्तार अच्छी रही। राजस्व के अलावा अन्य मानकों की तुलना सिर्फ क्रमिक आधार पर हो सकती है। क्रमिक आधार पर पीवीआर कर पश्चात लाभ 171 फीसदी बढ़ा है।