स्टार इंडिया को खरीदने वाली वाल्ट डिज्नी कंपनी देश सबसे बड़े ओवर द टॉप (ओटीटी) चैनल हॉटस्टार को वैश्विक बाजारों तक ले जाने की तैयारी कर रही है। हॉटस्टार को तीन प्रमुख बाजारों- अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन- में लॉन्च किया गया है और उसकी नजर विदेश में रहने वाले 4 करोड़ दक्षिण एशियाई लोगों में से अधिकतर तक अपनी पहुंच सुनिश्चित करना है। सूत्रों के अनुसार, हॉटस्टार पांच प्रमुख बाजारों पर ध्यान केंद्रित करेगा जिनमें सिंगापुर और पश्चिम एशियाई देश शामिल हैं। इन्हीं देशों में 75 फीसदी से अधिक प्रवासी दक्षिण एशियाई आबादी रहती है। कंपनी ने चार से पांच वर्षों में इनमें से अधिकतर ग्राहकों तक अपनी पैठ बनाने की योजना तैयार की है। विदेशी बाजारों में हॉटस्टार को रफ्तार देने के लिए डिज्नी ने इनमें से अधिकतर देशों में केबल के जरिये स्टार टीवी चैनलों की उपलब्धता बंद कर दी है। इसके कार्यक्रम मुख्य तौर पर हिंदी एवं क्षेत्रीय भाषाओं में सीरियल एवं सिनेमा पर केंद्रित होंगे। इसके अलावा जहां तक संभव हो सके खेलों (यदि अधिकारों की बिक्री न हुई हो तो) पर भी नजर रहेगी। उदाहरण के लिए, अमेरिका में स्टार टीवी चैनों को टेलीविजन पर करीब 2,00,000 उपभोक्ताओं द्वारा देखी जाती है जबकि केबल ऑपरेटरों द्वारा सब्सक्रिप्शन शुल्क के तौर पर 25 डॉलर प्रति महीने से अधिक वसूले जाते हैं। दूसरी ओर, हॉटस्टार की पेशकश महज 10 डॉलर प्रति महीने शुल्क के साथ की गई है। इस प्रकार आकर्षक मूल्य के कारण हॉटस्टार को टेलीविजन के मुकाबले अधिक ग्राहकों को आकर्षित करने में मदद मिली है। केबल अथवा डायरेक्ट टु होम माध्यमों मुकाबले सामग्रियों की डिजिटल डिलिवरी काफी सस्ती है। हॉटस्टार का कहना है कि दक्षिण एशियाई लोगों तक पहुंचे का यह कहीं अधिक सस्ता तरीका है। सूत्रों का कहना है कि इस मुद्दे पर बातचीत चल रही है कि हॉटस्टार इन बाजारों में किस प्रकार डिज्नी की ताकत विशेष तौर पर डिज्नी के खुद के ओटीटी चैनल डिज्नी प्लस का फायदा उठा सकती है। उम्मीद की जा रही है कि डिज्नी प्लस वैश्विक बाजारों और विशेष तौर पर अमेरिका में नेटफ्लिक्स, एमेजॉन प्राइम और ऐपल प्लस को टक्कर देगी। जाहिर तौर पर हॉटस्टार को ज़ी5 से तगड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है जो 190 देशों में मौजूद है और उन बाजारों के अनुरूप सामग्री उपलब्ध कराती है। वह दक्षिण एशियाई प्रवासी लोगों के इतर भी अपनी पहुंच बना रही है। साथ ही वह मलय, थाई, जर्मन एवं रूसी भाषाओं में डबिंग के साथ सामग्री तैयार करने की योजना बना रही है। हालांकि उसने ओटीटी के लिए अपने वैश्विक ग्राहकों की संख्या का अलग से खुलासा नहीं किया है। करीब 30 करोड़ सक्रिय ग्राहकों के साथ हॉटस्टार अपने प्रतिस्पर्धियों (7.65 करोड़ ग्राहक वाले अपने सबसे करीबी प्रतिस्पर्धी ज़ी5) के मुकाबले काफी आगे है। लेकिन उसके कुल राजस्व में ओटीटी चैनल से प्राप्त सब्सक्रिप्शन राजस्व की हिस्सेदारी महज 7 से 8 फीसदी है। हालांकि अगले तीन वर्षों के दौरान इसमें 50 फीसदी बढ़ोतरी करने की योजना है।
