टीसीएस को 8,042 करोड़ रुपये का शुद्घ मुनाफा | एजेंसियां / मुंबई October 10, 2019 | | | | |
आईटी सेवा प्रदाता कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का शुद्घ मुनाफा चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 1.8 फीसदी बढ़कर 8,042 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की समान तिमाही में टीसीएस ने 7,901 करोड़ रुपये का शुद्घ मुनाफा कमाया था। सितंबर 2019 तिमाही में टीसीएस की आय पिछले साल की समान तिमाही के 36,854 करोड़ रुपये से 5.8 फीसदी बढ़कर 38,977 करोड़ रुपये रही। इसके साथ ही टीसीएस के निदेशक मंडल ने प्रति शेयर 5 रुपये अंतरिम लाभांश के साथ ही 40 रुपये प्रति शेयर विशेष लाभांश देने की भी घोषणा की है। इस तरह कंपनी के शेयरधारकों को प्रति शेयर 45 रुपये का लाभांश मिलेगा। लाभांश के लिए रिकॉर्ड तिथि 18 अक्टूबर तय की गई है और इसका भुगतान 24 अक्टूबर को किया जाएगा।
टीसीएस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी राजेश गोपीनाथन ने कहा, 'वित्तीय सेवाओं और रिटेल क्षेत्र में उतार-चढ़ाव बढऩे के बावजूद हमने सितंबर को खत्म हुई तिमाही में स्थिर वृद्घि दर्ज की है। मध्यम से लेकर दीर्घावधि में मांग में मजबूती बनी रहने को लेकर हम आश्वस्त हैं। इसका संकेत जुलाई-सितंबर तिमाही की हमारी ऑर्डर बुक से भी मिलता है जो पिछले छह तिमाही में सर्वाधिक है।' परिचालन आय पिछले साल की सितंबर तिमाही की तुलना में 4.20 फीसदी घटकर 9,361 करोड़ रुपये रही। प्रति शेयर आय 21.34 रुपये रही। टीसीएस में कर्मचारियों की नौकरी छोडऩे की दर 11.60 फीसदी रही। जुलाई-सितंबर के दौरान कंपनी ने 14,097 कर्मचारियों को अपने साथ जोड़ा। बीएसई पर टीसीएस का शेयर 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ 2,004.40 रुपये पर बंद हुआ।
|